Home India News अच्छे दिनों के साथ अच्छी दीवाली आई है : राम नाईक

अच्छे दिनों के साथ अच्छी दीवाली आई है : राम नाईक

By TCN News,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपने हालिया बयान से प्रदेश की राजनीति में एक भूचाल ला दिया है. अपने ताज़ा बयान में श्री नाईक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार लाने की ज़रूरत है. उनके इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने कहा है कि राज्यपाल उत्तर संवैधानिक सत्ता के रूप में व्यवहार कर रहे हैं.

कार्यभार सम्हालने के तीन महीनों के पूरे होने पर अपनी बेटी विशाखा कुलकर्णी के सम्पादन में ‘राज्यभवन में राम नाईक’ शीर्षक के अंतर्गत रिपोर्ट कार्डनुमा बुकलेट राज्यपाल ने जारी किया. इस मौके पर राज्यपाल अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की वकालत कर दिखे.



राम नाईक

प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में राम नाईक ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री से बात की है और इस बाबत उन्हें मैंने पत्र भी लिखा है, जिसके जवाब में वे कहते हैं कि कानून व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहा है.”

यह पूछने पर कि क्या वे राज्य सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं, नाईक ने कहा, “कानून व्यवस्था में सुधार कोई प्रयोगशाला का कार्य नहीं है. इसके प्रयासों को निरंतर बनाए रखना होगा. मैं अन्य राज्यों को भी यह कहता हूं कि वे भी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए ज़रूरी प्रयास करें.”

राम नाईक ने कहा, “राज्यपाल का काम यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश सरकार संविधान के अंतर्गत शासन करे. और इस समय में जब आरटीआई जैसा अधिनियम पूरे ज़ोर पर है, मैं अपनी ओर से अधिक से अधिक जानकारियों को जनता के सामने रखने का प्रयास कर रहा हूं.”

अपने अधिकार क्षेत्र को और लक्षित करते हुए राम नाईक ने कहा, “आमतौर पर जनता सोचती है कि राज्यपाल राज्यभवन में आरामतलबी करते हैं और किसी काम में कोई भूमिका नहीं अदा करते. मैं इस सोच को बदलना चाहता हूं. मैं राज्य सरकार की मदद से संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत प्रदेश के लिए काम करना चाहता हूं.”

ज्ञात हो कि प्रदेश के राज्यपाल के खिलाफ़ समाजवादी पार्टी की त्यौरियां तब से चढ़ी हुई हैं, जब से उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत को भोज पर आमंत्रित किया है. राम नाईक ने लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि भूमिपूजन कराना अलग बात है, लेकिन काम को अंजाम देना दूसरी बात है. इसके साथ राम नाईक ने केन्द्र सरकार के कामों की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए कहा कि ‘अच्छे दिनों के साथ अच्छी दिवाली आई है.’

समाजवादी पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल ने राज्यपाल पर हमला करते हुए उन्हें नसीहत दे डाली कि वे अपनी हद में रहें, नहीं तो पार्टी उनके खिलाफ़ हल्ला बोल देगी.