Home India News पैग़म्बर मुहम्मद के खिलाफ़ की गई टिप्पणी देश का वातावरण बिगाड़ने का...

पैग़म्बर मुहम्मद के खिलाफ़ की गई टिप्पणी देश का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास – जदयू

By TCN News,

पटना:जहां ‘गुस्ताख़-ए-रसूल’ की फांसी को लेकर मुसलमान देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाईटेड) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के सहारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

जदयू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जदूय प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अपने दल के नेताओं और सहयोगी संगठनों पर वैसे बयान देने पर रोक लगाना चाहिए, जो किसी धर्म और समुदाय के भावनाओं पर ठेस पहुंचाता हो.

डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा है, ‘जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से केंद्र के मंत्री, सांसद और नेताओं के साथ-साथ इनके सहयोगी संगठन चाहे आरएसएस हो या विश्व हिन्दू परिषद या फिर हिन्दू सभा… सबने खूब जहरीला बयान दिया है. और इन बयानों का मक़सद सिर्फ़ एक खास धर्म और समुदाय को टारगेट करना है. ये जानबुझ कर ऐसी बातें बोल दे रहे हैं, जिससे माहौल बिगड़ रहा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘बिहारशरीफ में हिन्दू महासभा के कमलेश तिवारी द्वारा मुहम्मद साहब के खिलाफ़ की गई टिप्पणी इस देश में वातावरण बिगाड़ने का प्रयास है.’

डॉ. निहोरा प्रसाद ने अपने प्रेस बयान में स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब इस देश में संविधान किसी को यह इजाज़त नहीं देता कि किसी धर्म या धर्म गुरु के खिलाफ़ कोई टिप्पणी करे तो फिर ऐसा करने वाले लोगों पर प्रधानमंत्री क्यों चुप क्यों रहते हैं? देश के 125 करोड़ लोगों की हिमायत सिर्फ़ बयानों से नहीं होगी, बल्कि इस दिशा में न्यायसम्मत कार्रवाई भी करनी होगी.