Home Indian Muslim नोटबंदी मे महिला सिपाही के लिए फ़रिश्ते बन गए सीओ अब्दुल क़ादिर

नोटबंदी मे महिला सिपाही के लिए फ़रिश्ते बन गए सीओ अब्दुल क़ादिर

आस मोहम्मद कैफ, TwoCircles.net

सहारनपुर: ये खबर इतनी सुखद है बस दुआ निकलती है. सहारनपुर के सीओ – 2 कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल को शादी के लिए पैसे की कमी पड़ी तो सीओ अब्दुल क़ादिर की लगायी नायाब तरकीब पर सहारनपुर पुलिस गौरवान्वित है. दरअसल यह बात आम है कि नोटबंदी के चलते वे लोग बहुत परेशान हैं जिनके घरों में शादियां पड़ी हैं. अब इसी तरह यहां तैनात एक महिला सिपाही की शादी की तारीख आ गयी. तो सहारनपुर के सीओ – 2 कार्यालय के स्टाफ ने पूरे देशवासियों के लिए नजीर पेश कर दी. ऐसा उन्होंने अपने सीओ अब्दुल क़ादिर की प्रेरणा पर किया.

Untitled

दरअसल, सीओ दफ्तर में तैनात एक कांस्टेबल की 9 दिसंबर को शादी है. इस महिला कांस्टेबल को परेशानी यह आ रही थी कि उनका बैंक खाता भी दूसरे जिले में है. ऐसे में अपनी साथी की इस परेशानी को दूर करने के लिए पूरे स्टाफ ने अपने-अपने खातों से 24 हजार रुपये निकाले. इस तरह इकट्ठा हुई रकम को सभी ने सामूहिक रूप से कांस्टेबल को उधार दिया है.

हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह सब स्टाफ ने महिला सिपाही के लिए ‘सरप्राइज’ के तौर पर किया. महिला सिपाही परेशान थी और उसकी शादी के महज छह दिन शेष रह गए हैं. वह सभी तरीकों से प्रयास कर चुकी थी लेकिन उसे पैसे नहीं मिल पा रहे थे. स्टाफ उन्हें यह हौसला देता रहा कि आप परेशान ना हों, सब तैयारियां हो जाएंगी. कांस्‍टेबल को यही लगता रहा कि स्टाफ उन्हे झूठा आश्वासन दे रहा है और शादी के समय बड़ी परेशानी उठानी पड़ेंगी.

इस खबर में विवाह आदि के चलते नाम प्रकाशित करने की अनुमति न होने के कारण हम महिला कांस्टेबल का नाम नहीं दे रहे हैं.

सहारनपुर में तैनात इन महिला कांस्टेबल का खाता किसी अन्य जिले में है तो इन्होंने अपने खाते से ढाई लाख रुपये अपने सहकर्मी के खाते में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद महिला कांस्टेबल बैंक पहुंची और शादी का कार्ड दिखाते हुए यह रकम निकलवाने के लिए शाखा मैनेजर से अपील की लेकिन मैनेजर ने भी इतना कैश नहीं दे पाने की बात कही. इसके बाद यह पूरा मामला सीओ – 2 अब्दुल कादिर के पास पहुंचा तो उन्होंने ऐसा रास्ता निकाला कि एक ही दिन में आसानी से पैसों का इंतजाम हो गया. सीओ – 2 ने पूरे स्टाफ से कहा कि वे अपने-अपने खाते से 24-24 हजार रुपये निकालकर महिला कांस्टेबल को दे दें. इस प्रस्ताव पर पूरा स्टाफ सहमत हो गया और सभी ने अपने-अपने खाते से 24-24 हजार रुपये निकालकर महिला कांस्टेबल को दे दिए. और इस तरह से महिला कांस्टेबल की शादी के लिए रकम का इंतजाम किया गया.

इस बारे में सीओ अब्दुल कादिर का कहना है कि कांस्‍टेबल की शादी इसी महीने की नौ तारीख को है. उसे शादी के लिए पैसे नहीं मिल पा रहे थे. उसका खाता दूसरे जिले में था इसलिए उसने अपनी सहेली के नाम पैसे ट्रांसफर करा लिए. लेकिन बैंक मैनेजर ने उसे ढाई लाख रुपये देने से मना कर दिया. मैनेजर का कहना था कि शादी सहेली की नहीं है इसलिए उसे ढाई लाख रुपये नहीं मिलेंगे. इसके बाद स्‍टाफ के लोगों ने अपने-अपने खाते से उसको रुपये निकालकर दिए.​