Home India News अमरीकी संस्था ने उत्तर भारत के 1200 परिवारों को गर्म कपड़े और...

अमरीकी संस्था ने उत्तर भारत के 1200 परिवारों को गर्म कपड़े और कम्बल बांटे

By TCN News

बिहार/ झारखंड/ उत्तर प्रदेश: सर्दियों का मौसम आने के बाद और तापमान में अचानक भारी गिरावट आने के बाद अमरीकी संस्था इन्डियन मुस्लिम रिलीफ़ एंड चैरीटीज़ यानी IMRC ने उत्तर भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में कम्बल और गर्म कपड़ों के वितरण की मुहिम शुरू की है.

इस कठिन मौसम में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 1200 परिवारों को कम्बल और 300 परिवारों को गर्म कपड़े IMRC ने बांटे हैं.

झारखंड के चतरा व पलामू और बिहार के सीमावर्ती नगर गया में लगभग 600 परिवारों को कम्बल बांटे गए हैं. वहीँ 300 ज़रूरतमंद परिवारों को स्वेटर, जैकेट और शॉल जैसे गर्म कपड़े बांटे गए हैं.

1

IMRC के झारखंड संस्करण के कार्यकर्ता वाहिद नदवी कहते हैं, ‘हमने चतरा के प्रतापपुर ब्लॉक, पलामू के मनातू ब्लॉक और गया के इमामगंज और डुमरिया में लगभग 600 परिवारों को सर्दियों की ज़रूरतें मुहैया कराई हैं. इन सभी जिलों में लगभग 150 गांव ऐसे हैं, जहां हमने ज़रूरतमंदों के लिए कार्य किया है.’

बिहार में संस्था की यह मुहिम अभी भी अपना रास्ता तय कर रही है और अब तक तकरीबन 200 परिवारों को यह सुविधाएं मुहैया करा दी गयी हैं.

बिहार IMRC के कार्यकर्ता अफज़ल हुसैन कहते हैं, ‘हमने हाजीपुर और सीवान के गांवों में वितरण का कार्य संपन्न कर लिया है. लेकिन अभी भी 10 गांव ऐसे हैं जिनमें इस मुहिम को अंजाम दिया जाना बाक़ी है.’

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के करीब 100 परिवारों में IMRC ने कम्बल वितरण किए हैं. नगर के ही एक मदरसे में भी कम्बल बांटे गए हैं. उत्तर प्रदेश IMRC के मेराज कहते हैं, ‘फैजाबाद और अयोध्या के 100 परिवार और एक मदरसा हमारी संस्था की इस मुहिम से लाभान्वित हुए हैं.’

2

उत्तर प्रदेश के नज़ीबाबाद के 250 परिवारों में कम्बल और गर्म कपड़े बांटने का कार्य अभी जारी है. साथ ही साथ सहारनपुर में गर्म कपड़े बांटने की इस मुहिम से करीब 1200 परिवार सर्द मौसम में अपनी रक्षा कर पाएंगे.

संस्था के निदेशक मंज़ूर घोरी कहते हैं, ‘हम हर साल सर्दियों के कठोर मौसम में ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं. हमारा लक्ष्य है कि समाज के गरीब और ज़रूरतमंद तबके तक हमारी मदद पहुंचे. हमारा प्रयास रहा है कि हम समाज के उस हिस्से तक ज़रूर पहुंचे, जो मुख्यधारा से अलग-थलग कर दिए गए हैं.’

IMRC की इस मुहिम में कोई भी बमुश्किल 10 डॉलर यानी लगभग 600 रूपए देकर जुड़ सकता है. इसके लिए मुहिम के पते http://www.imrcusa.org/winter-appeal/ पर जाकर ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए जा सकते हैं.

साल 2014 की सर्दियों में IMRC ने तकरीबन 7000 लोगों को कम्बल और गर्म कपड़े बांटे थे. इस दौरान देश के सात राज्यों हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, झारखंड और बिहार में IMRC ने इस मुहिम को अंजाम दिया था.