बिहार राज्य महादलित आयोग के चेयरमैन का बयान, मोदी हैं रंगा सियार

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

पटना: अख़बारों में छपे विज्ञापन भले ही ‘मेरा देश बदल रहा है… आगे बढ़ रहा है’ के नारे लगा रहे हों, लेकिन बिहार राज्य महादलित आयोग के चेयरमैन डॉ. हुलेश मांझी का कहना है कि देश काफी गुस्से में है. हुलेश मांझी कहते हैं कि मोदी जी के चरित्र का पर्दाफ़ाश हो गया है. इसका दूरगामी परिणाम 2019 में लोकसभा चुनाव में स्पष्ट तौर पर देखने को मिलेगा.


Support TwoCircles

TwoCircles.net के साथ बातचीत में हुलेश मांझी बताते हैं, ‘मोदी जी के सारे दावे खोखले साबित हुए हैं. पूरे देश में लोग बेचैन हैं. अगर आज चुनाव करा दिया जाए तो मोदी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा.’

नरेंद्र मोदी पर सवाल दागते हुए हुलेश मांझी कहते हैं, ‘मैं जानना चाहता हूं मोदी जी से – जिन्होंने खुद को चाय वाला बताया था – कि वो हमें बताएं कि पीएम बनने के बाद चाय वालों के लिए उन्होंने क्या किया? देशभर में चाय बेचने वालों के लिए कोई पॉलिसी बनी क्या? बेघरों के लिए आपने क्या पॉलिसी बनाई है? गरीबों व बिना ज़मीन वालों के लिए आपकी क्या योजना है?’

हुलेश मांझी इस खास बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘रंगा सियार’ से करते हैं. वे रंगा सियार की कहानी सुनाते हुए बताते हैं, ‘बरसात का मौसम आने पर सियार का रंग उतर गया. जो अब तक उसके गुलाम बने हुए थे, सब उस पर टूट पड़े. सबने उसे नोच खाया. प्रधानमंत्री मोदी का भी हश्र यही होने वाला है. देश में भूखे-नंगों की संख्या बढ़ रही है. एक दिन यह इतने भूखे हो जाएंगे कि नेताओं को नोच खाएंगे.’

डॉ. हुलेश मांझी के साथ इस बातचीत को आप यहां देख सकते हैं:

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE