Home India News मालेगांव ब्लास्ट : साध्वी प्रज्ञा को मिली क्लीन चिट

मालेगांव ब्लास्ट : साध्वी प्रज्ञा को मिली क्लीन चिट

TwoCircles.net Staff Reporter

दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट के मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले की मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट दे दी है. शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में सुनवाई के दौरान दायर की गयी चार्जशीट में एनआईए ने साध्वी प्रज्ञा का नाम नहीं दिया है, जिससे यह समझ में आ रहा है कि आगे चलकर साध्वी प्रज्ञा पर से मकोका हटाया जा सकता है और उनकी जमानत भी हो सकती है.



सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एनआईए ने चार्जशीट में यह कहा है कि हेमंत करकरे की जांच रिपोर्ट में कई खामियां थीं. इसके अलावा कर्नल पुरोहित और दूसरे मुख्य आरोपियों पर आरोप मनगढ़ंत सबूतों के आधार पर लगाए गए थे. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व चीफ हेमंत करकरे की मौत 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान हो गयी थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गवाहों के बयान दबाव में लिए गए थे.

अव्वल तो यह कि अपनी चार्जशीट में एनआईए ने सीधे-सीधे एटीएस पर आतंकी साजिश रचने का आरोप लगाया है. एनआईए ने कहा है कि आरडीएक्स लगाने का काम भी एटीएस ने किया था. इस बाबत एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास इसके सबूत हैं.’

यही नहीं, एनआईए ने कर्नल पुरोहित और अन्य तीन आरोपितों के ऊपर से भी मकोका हटाने का निर्णय लिया है. ऐसे में कर्नल पुरोहित पर महज़ गैर-कानूनी काम करने और साज़िश रचने के मामले रह जाएंगे, जिनके लिए चार्जशीट आगामी दिनों में दायर कर दी जाएगी.

29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाकों में चार लोग मारे गए थे. इसके अलावा इन धमाकों में लगभग 80 लोग ज़ख्मी हो गए थे.

[Image courtesy – Jagran]