Home India News भोपाल ‘एनकाउंटर’ : उच्च न्यायालय में जनहित याचिका, सुप्रीम कोर्ट जाने की...

भोपाल ‘एनकाउंटर’ : उच्च न्यायालय में जनहित याचिका, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी

TwoCircles.net Staff Reporter

भोपाल : ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के मध्य प्रदेश अध्यक्ष आरिफ़ मसूद ने भोपाल पुलिस द्वारा कथित तौर पर जेल से फ़रार 8 क़ैदियों के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग करते हुए उच्च न्यायलय में एक जनहित याचिक दायर की है.

आरिफ़ मसूद का कहना है कि इस घटना पर पुलिस प्रशासन व प्रत्यक्षदर्शियों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं, वहीं मीडिया ने भी इस घटना पर कई तथ्य उजागर किए हैं. ऐसे में सच का सामने आना बहुत ज़रूरी है. ये लोकतंत्र के हित में है.

आरिफ़ मसूद ने भोपाल के क़ाज़ी-ए-शहर से इस बाबत उलेमाओं, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की एक बैठक बुलाने की भी गुज़ारिश की है. साथ ही यहां की विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव व नेता विपक्ष बाला बच्चन से भी इस घटना की न्यायिक जांच की पहल करने एवं विधानसभा में उठाने का अनुरोध किया है.

वहीं एक दूसरे ख़बर के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के जमीयत उलेमा हिंद ने भी इस कथित एनकाउंटर के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की है. जमीअत उलेमा हिंद के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून का कहना है कि पूरे मामले में सरकार की एजेंसी शामिल है. जब तक इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा जांच नहीं की जाएगी, तब तक तथ्य सामने नहीं आयेंगे. साथ ही साथ जमीयत उलेमा हिंद ने इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट जाने का भी फैसला किया है.