Home India News मोदी के ‘बिहार पैकेज’ पर लालू के सवाल!

मोदी के ‘बिहार पैकेज’ पर लालू के सवाल!

By TwoCircles.net Staff Reporter

पीएम नरेंद्र मोदी के आरा में रैली के दौरान बिहार को 1.65 लाख करोड़ के पैकेज के ऐलान के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोर्चा खोल दिया है.

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर पर लिखा है –

1

2

मोदी ने अपने भाषण के दौरान नीतिश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि –‘अगर नीतीश को बिहार को बीमारू राज्य कहे जाने पर ऐतराज है तो हाथ क्यों फैलाते हैं.’

Lok Sabha Election 2014: Lalu Prasad Yadav Rally at Sahebganj, Muzaffarpur

इस पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाबी पलटवार में देर नहीं लगाई. नीतीश ने स्पेशल पैकेज को मांग नहीं हक़ बताया.

3

नीतीश ने लिखा कि अगर बिहार की जनता के लिए मुझे याचक भी बनना पड़े तो कोई ऐतराज नहीं है. नीतीश ने ट्वीट किया कि बिहार की जनता के लिए मुझे बार बार किसी के दरवाजे पर जाना पड़े तो कोई संकोच नहीं. स्पेशल पैकेज बिहार की मांग नहीं हक़ है. मैं मोदी जी द्वारा घोषित कथित पैकेज की डिटेल देखूंगा.

स्पष्ट रहे कि आज अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के सिलसिले में आरा में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बिहार के लिए विशेष पैकेज का ऐलान करते हुए कुल एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है.

उन्होंने कहा, ‘सवा लाख हजार करोड़ का विशेष पैकेज तो अलग है, लेकिन जो परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं और उनके लिए अब तक पैसा नहीं आवंटित किया गया है, ऐसी परियोजनाओं के लिए मैं अलग से 40,000 हजार करोड़ रुपये के एक पैकेज की घोषणा करता हूं. कुल मिलाकर बिहार को 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा.’