Home India News बिहार स्वाभिमान रैली की कहानी… तस्वीरों की ज़ुबानी…

बिहार स्वाभिमान रैली की कहानी… तस्वीरों की ज़ुबानी…

अफ़रोज़ आलम साहिल, Twocircles.net,

.

सुबह से ही अलग-अलग ज़िलों से आए कार्यकर्ता रैली की शक्ल में गांधी मैदान जाते हुए…

.

सारे कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की धुन पर पूरे जोश के साथ पटना की सड़कों पर नाचते हुए…

.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी पटना की सड़कों पर हर जगह जोश-खरोश में दिखें…

.

महा-गठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए जगह-जगह सत्तू व नींबू पानी का स्टॉल लगाया गया था.

.

बिहार पुलिस का एक जवान कांग्रेस के झंडे से खुद को तपती धूप से बचाता हुआ…

.

जदयू के छाता से खुद को तपती धूप से बचाती औरतें… गांधी मैदान में औरतें भी भारी संख्या में मौजूद थी.

.

राजद के ज़्यादातर नेता रैली में अपने साथ अपना चुनाव चिन्ह यानी लालटेन भी लेकर आए थे…

8

गांधी मैदान में कई कार्यकर्ता अलग-अलग संदेशों वालों टी-शर्ट पहन कर आए थे…

.

पार्टी के झंडों के अलावा भी अनेकों प्रकार के झंडे इस गांधी मैदान में मौजूद थे…

.

महा-गठबंधन के कार्यकर्ताओं के निशाने पर बीजेपी खूब रही… लोग अलग-अलग नारों वाले प्ले-कार्ड के ज़रिए मोदी की पोल खोलते दिखें…

.

बिहार पुलिस भी परेशान थी कि लोगों को कैसे कंट्रोल किया जाए…

.

मीडिया के कैमरे भी खूब दिखें… अचानक कार्यकर्ता बांस-बल्लों को तोड़ते हुए प्रेस-दिर्घा में पहुंच गए, जिससे मीडिया के लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई…

.

तपती धूप भी कार्यकर्ताओं को जोश को ठंडा नहीं कर पा रही थी… महागठबंधन के कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते हुए…

.

महागठबंधन के नेता अपनी एकता को दिखाने के लिए हार पहनते हुए…

.

लालू व नीतिश ने भी मंच पर खूब मज़े लिए… लालू यादव नीतिश से मज़ाक करते हुए… एक बार नीतिश खुद को ज़ोर से हंसने से नहीं रोक पाएं…

.

सोनिया, नीतिश व लालू आपस में गंभीरता से बात करते हुए….

.

गुलाम नबी आज़ाद गांधी मैदान में आए भीड़ की वीडियो बनाते हुए…

.

लालू प्रसाद यादव अपने भाषण की तैयारी करते हुए…

.

मंच पर बैठे महा-गठबंधन के नेता व पीछे स्क्रीन पर गांधी मैदान में जन-सैलाब की तस्वीर…

20

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मोदी का मज़ाक बनाते हुए… उन्होंने कहा कि भले ही लोगों को 15 लाख नहीं दिए, कम से कम बोहनी तो कर दिए होते मोदी जी… 15-20 हज़ार ही लोगों के अकाउंट में डाल देते…

.

लालू एक बार मंच पर झपकी लेते नज़र आएं… इनके झपकी लेते ही कार्यकर्ताओं ने ‘लालू यादव ज़िन्दाबाद’ नारे लगाने शुरू कर दिए… इस पर लालू झट से उठते हुए मुस्करा दिए…

.

स्वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी रैली को संबोधित करते हुए…

.

राजद सुप्रीमो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक्टिंग करते हुए…

24

कार्यक्रम की समाप्ती के बाद नीतिश कुमार सोनिया गांधी को छोड़ने चले गए, लेकिन लालू का परिवार मंच पर ही रहा… राबड़ी देवी लोगों से हाथ जोड़कर उनका अभिनन्दन स्वीकार करते हुए…

.

रैली के बाद बैंड बाजे वाले सड़कों पर आराम करते हुए… पटना के अलावा दूसरे ज़िलों से भी कई बैंड बाजे वाले इस स्वाभिमान रैली में आए थे.

26

राजद के कार्यकर्ता टमटम से भी आए थे… रैली ख़त्म होने के बाद ट्रैफिक जाम में फंसा ये टमटम…

27

रैली के बाद लोग अपने साथ लालू के होर्डिंग भी ले जाते नज़र आएं.