स्वाभिमान रैली में इस्लामी झंडे घोर आपत्तिजनक – गिरिराज सिंह

By TwoCircles.net Staff Reporter,

नई दिल्ली/ पटना: केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद गिरीराज सिंह ने नीतीश-लालू के महागठबंधन की ‘स्वाभिमान रैली’ को फ्लॉप शो क़रार दिया है. उनका कहना है कि यह रैली प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गयीरैली के आधे के बराबर थी. बल्कि सहरसा, मुजफ्फ़रपुर और गया की रैलियों को जोड़ने पर यह मात्र एक चौथाई के बराबर थी.


Support TwoCircles

गिरिराज सिंह ने अपने एक प्रेस बयान में कहा है कि रैली के दौरान महागठबंधन के लोग इस्लामी झंडे फहरा रहे थे, यह घोर आपत्तिजनक है.


स्वाभिमान रैली में इस्लामी झंडे

उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से सवाल करते हुए कहा, ‘क्या महागठबंधन के नेता वोट के लिए प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं? यही हाल रहा तो बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी.’
आगे उन्होंने कहा, ‘रैली का नाम स्वाभिमान रैली था, लेकिन मंच पर जुबान अहंकारी चल रहे थे. समाज को बांटने वाली बांटे खूब हुईं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वर्ष 2010 में उनका नारा था – बढ़ता बिहार, एनडीए की सरकार… कहां गया उनका यह नारा. क्या यह उनकी ज़ुबान नहीं थी?’

गिरिराज सिंह पहले भी अपने विवादास्पद बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहे हैं. चाहे मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजने की बात हो या कोई और, राजनीतिक विश्लेषक गिरिराज सिंह और योगी आदित्यनाथ जैसे चेहरों को ऐन वक़्त पर होने वाले वोटों के ध्रुवीकरण के लिए जिम्मेदार मानते हैं.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE