अली सोहराब
हरियाणा के अटाली गांव में हिंसा की वजह से घर छोड़ने पर मजबूर मुसलमान अब अपने गांव वापिस आ गए हैं. लेकिन अब भी चैन की ज़िन्दगी उनसे कोसों दूर है. जैसे ही नमाज़ का वक़्त होता है, वैसे ही भजन कीर्तन इतनी तेज़ आवाज़ में शुरू कर दिया जाता है कि नमाज़ पढ़ने में परेशानी हो.
यह सब जानबूझ कर किया जा रहा है ताकि मुसलमान गांव छोड़ दें और इसमें प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है.
#हरियाणा_के_अटाली_गावं_की_मौजूदा_हकीकतजैसी ही नमाज़ का वक़्त होता है वैसे ही भजन कीर्तन इतनी तेज़ आवाज़ में शुरू कर दिया जाता है कि नमाज़ पढ़ने में परेशानी हो,यह सब जानबूझ कर किया जा रहा है ताकि मुसलमान गावं छोड़ दें, और इसमें प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है?
Posted by Abu Sara – Ali Sohrab on Friday, 3 July 2015