By TwoCircles.net staff reporter,
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें खत्म होती नहीं नज़र आ रही हैं. सरकार के गठन के बाद से मंत्रिमंडल के नेताओं, सांसदों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीखे बोलों का जवाब देते भाजपा और प्रधानमंत्री से बन नहीं रहा. अपने कहे से सरकार की मुश्किलें बढ़ाने में अब एक और नाम जुडता नज़र आ रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी का.
प्रहलाद मोदी (Courtesy: livemint.com)
प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी है, साथ ही सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने भी असफल है. ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फेडरेशन के अध्यक्ष होने के नाते जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन में प्रह्लाद ने भी भाग लिया.
मीडिया से पूछे जाने पर कि उन्हें सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की जरूरत क्यों पड़ी, तो प्रह्लाद ने कहा कि यह समस्या उनके पेशे से जुड़ी हुई है. मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मैं जिस पेशे में हूं उसकी ओर से आवाज़ उठाने आया हूं.
प्रह्लाद मोदी ने आगे कहा, ‘आप भाजपा को चुनाव में बहुमत दिलाने के लिए मेहनत करते हैं, फ़िर भी आपको धरना देने जंतर-मंतर आना पड़ता है. मेरे लिए यह एनडीए सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है.’
प्रह्लाद ने यह भी कहकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार गरीबों की इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देती है तो उत्तर प्रदेश और बिहार के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.