Home India News कैमरे की नज़र में चौथे चरण का मतदान

कैमरे की नज़र में चौथे चरण का मतदान

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

बिहार : आज बिहार के सात ज़िलों में चौथे चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में 57.59 फ़ीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान चम्पारण (पश्चिमी व पुर्वी) ज़िला में हुआ है. यहां मतदान का प्रतिशत तक़रीबन 60 फीसदी से ऊपर दर्ज किया गया है. सबसे कम मतदान सीवान ज़िला में हुआ है. यहां मतदान का प्रतिशत 54.31 है.

TwoCircles.net की टीम आज चम्पारण के मतदान को कैमरे में क़ैद दिया. इन तस्वीरों में यहां के लोगों के उत्साह को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.

20

सुबह 7 बजे से ही लगभग सारे मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी क़तारें नज़र आईं. लोगों का उत्साह देखने लायक था.

19

हर मतदान केन्द्र पर औरतों की संख्या मर्दों से अधिक नज़र आ रही थी.

18

चिलचिलाती धूप भी इन महिलाओं के हौसले को पस्त नहीं कर पा रही थी. धूप से बचने के लिए कई महिलाएं घर से छाता लेकर आई थीं.

17

4.

मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह था.

16

बुजुर्ग मतदाता भी काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे.

15

95 साल के वचनदेव कुंवर पूरी ज़िन्दगी मतदान करने के लिए वचनबद्ध हैं. वो बताते हैं कि जब से बिहार में वोट हो रहा है, तब से वो वोट दे रहे हैं.

14

96 साल के रामानंद त्रिपाठी के भी हौसले बुलंद हैं. त्रिपाठी जी ने आज़ादी के बाद से आज तक एक भी मतदान मिस नहीं किया है. उनके साथ 72 साल के एडवोकेट जटाशंकर सिंह हैं.

13

75 साल की राजकुमारी कुंवर चल-फिर नहीं सकतीं. फिर भी उन्होंने वोट करने की इच्छा दिखाई तो उनके बेटे अपने गोद में लेकर उन्हें मतदान केन्द्र पहुंचे.

12

इंडियन आर्मी से रिटार्यड 50 साल के जटाशंकर जो फिलहाल एसएसएफ में हैं. खासतौर पर वोट करने अपने गांव आए थे.

11

बेटा! हमने भी वोट दिया है. एक फोटो मेरी भी ले लो….

10

मतदान करने के बाद खुशी का इज़हार करती मुस्लिम लड़कियां….

9

कई मतदान केन्द्रों पर वहां मौजूद अधिकारियों व जवानों के लिए आगनबाड़ी की महिलाएं खाना बनाते दिखीं.

8

ज़्यादातर मतदान केन्द्रों पर 3 बजे के बाद मतदान अधिकारी मतदाताओं का इंतज़ार करते नज़र आएं.

7

कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम 4 बजे के बाद भीड़ अचानक बढ़ गई. मतदाता सड़क पर खड़े नज़र आएं.

6

एक महिला के उंगली में स्याही का निशान लगाता मतदान अधिकारी…

5

बेतिया के मदरसा इस्लामिया में मतदान करती एक महिला…

4

चनपटिया के चुहड़ी गांव में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने तमाम मतदान केन्द्रों के बाहर ही यह पोस्टर लगा दिया था.

3

TwoCircles.net के शिकायत के बाद इन पोस्टरों को प्रशासन ने हटा दिया.

2

मतदान केन्द्र के छत पर पहरेदारी करता सेना का एक जवान…

1

मतदान करके लौटती महिलाएं… शायद यह सोच रही हैं कि अभी हमारे वोट से बेतिया में एक महिला ही जीतती रही है, पर इस बार शायद एक मर्द जीतेगा.