Home India News बिहार के श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चन्द्र गोस्वामी की उम्र का तिलिस्म

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चन्द्र गोस्वामी की उम्र का तिलिस्म

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

पटना: देश के नेता हमेशा ही अपनी राजनीतिक उम्र लंबी करने की दुआएं मांगते हैं. तमाम तिकड़में भिड़ाते हैं. जी-तोड़ मेहनत करते हैं. मगर अपनी असली उम्र का कोई हिसाब नहीं रखते.


नेताओं की उम्र के मसले मीडिया में हमेशा उठते रहे हैं, लेकिन यह ऐसा अनूठा मामला सामने आया है, जहां एक नेता जी उम्र पिछले चार सालों में अधिक बढ़ गई और वापिस घट गई. दिलचस्प बात यह है कि यह कहानी किसी ऐसे-वैसे नेता की नहीं है, बल्कि बिहार के श्रम संसाधन मंत्री की है. यह श्रम संसाधन मंत्री इन दिनों कटिहार के बारसोई-बलरामपुर के विधायक है. इन विधायक का नाम है –दुलाल चन्द्र गोस्वामी.

दुलाल चन्द्र गोस्वामी 2005 में भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में कूदे थे, तब वो 37 साल के थे. चुनाव हार गए तो 2010 में उन्होंने निर्दलीय अपने क़िस्मत की आज़माईश की और कामयाब रहे. नीतीश कुमार की कैबिनेट में श्रम संसाधन मंत्री बने. तब उनकी 42 साल थी, लेकिन 2014 में मंत्री रहते हुए उन्होंने जो हलफ़नामा दिया उसमें उनकी 4 साल बढ़ने के बजाए 6 साल बढ़ गई. लेकिन इस बार जब वह जदयू के उम्मीदवार है, तो उन्होंने चुनाव आयोग को दिए खुद के हलफ़नामें में यह बताया है कि 2015 में उनकी उम्र सिर्फ़ 42 साल है. जबकि यही जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को 2010 विधानसभा चुनाव में भी दी थी. यानी पांच साल पहले भी वे 42 साल के ही थे. बीच में 6 साल बड़े हुए थे, लेकिन फिर वापस अपने पहली वाली उम्र पर ही आ गए.

Minister-Dulal-Chandra-Goswami

दुलाल चन्द्र गोस्वामी की उम्र भले ही घट गई हो, लेकिन सम्पत्ति चुनाव के बाद बढ़ी हुई ज़रूर दिख रही है. 2005 चुनाव में दुलाल चन्द्र गोस्वामी के पास सम्पत्ति के नाम पर मात्र 2.63 लाख रूपये थे. 2010 चुनाव में वह 32.07 लाख के मालिक हो गए. लेकिन मंत्री बनने के बाद 2014 में उनकी सम्पत्ति में ज़बरदस्त उछाल आया. इनकी सम्पत्ति इतनी तेज़ी से बढ़ी जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. यानी अब वो 1.04 करोड़ की मालिक बन चुके थे. जबकि 2015 में इनकी सम्पत्ति थोड़ी घटकर 96.14 लाख हो चुकी है.

कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती. दुलाल चन्द्र गोस्वामी के डिग्री पर भी उनके विरोधी सवाल उठाते हैं. 2015 के हलफ़नामें ने उन्होंने बताया है कि उन्होंने आर.डी.एस. कॉलेज से 1989 में बी.ए. किया है. जबकि 2005 व 2010 में उन्होंने बताया था कि उन्होंने 1988 में बी.ए. किया है.