अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net
वारिसनगर: इस विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अशोक कुमार लोजपा के चंद्रशेखर राय को 58573 वोटों से हराकर इस बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार बन गए हैं.
तो वहीं जदयू के ही सरफ़राज़ आलम जोकीहाट से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत यादव को 53980 वोटों से हराकर दूसरे नम्बर पर हैं. अधिक वोटों से जीतने वाले विधायकों की सूची में तीसरे नंबर पर जदयू के ही रतनेश सदा हैं. इन्होंने सोनबरसा सीट पर लोजपा के सरिता देवी को 53763 वोटों से हराया है.
चौथे स्थान पर जदयू की ही वीणा भारती हैं. जिन्होंने त्रिवेणीगंज सीट से लोजपा के अनंत कुमार भारती को 52400 वोटों से हराया है, तो वहीं पांचवे स्थान पर कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान का नाम आता है. अब्दुल जलील ने अमौर सीट पर भाजपा के सबा ज़फ़र को 51997 वोटों से पटखनी दी है.