Home India News मस्जिद पर लाउडस्पीकर की बात पर बरेली में साम्प्रदायिक तनाव

मस्जिद पर लाउडस्पीकर की बात पर बरेली में साम्प्रदायिक तनाव

TCN News

बरेली(उत्तर प्रदेश): आज जहां एक तरफ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बरेली के पड़ोसी इलाके शाहजहांपुर की यात्रा करने वाले थे, वहीँ बीते कल बरेली में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव पसर गया.

यह तनाव बरेली के पास स्थित ग्रामीण इलाके उधरनपुर में हुआ. सूत्रों के हवाले से आ रही इस खबर के मुताबिक़ उधरनपुर गांव में एक लाउडस्पीकर पर शुक्रवार 19 अगस्त की शाम को भजन बजाया जा रहा था. ठीक उसी वक़्त पास स्थित एक मस्जिद में अजान की नमाज़ के लिए लाउडस्पीकर से आवाजें आने लगीं.

इतना ही था कि हिन्दू समुदाय के लोग अपना विरोध दर्ज करने के लिए मस्जिद पर पहुंच गए और लाउडस्पीकर बंद करने की मांग करने लगे. इसके जवाब में हिन्दू समुदाय ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनसे भजन बंद करने को कहा. इसी बात में विवाद बढ़ता गया और कम से कम तीन सौ लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.

स्थिति हिंसक हो गयी और दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की जाने लगी. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा फायरिंग भी की गयी. इस हिंसा में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं. फायरिंग में औरंगाबाद के ग्राम प्रधान के घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

घटना के दौरान स्थानीय पुलिस का एक बड़ा हिस्सा पास के जिले शाहजहांपुर में तैयारियों में व्यस्त था, जहां आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह की यात्रा होनी थी. बरेली के एसपी(ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने बताया, ‘घटना की जानकारी मिलते ही हमारे पास उपलब्ध स्थानीय पुलिसकर्मियों को तुरंत रवाना कर दिया गया.’

उन्होंने जानकारी दी कि शाहजहांपुर से भी पुलिस बल के बड़े हिस्से को शाम तक बुला लिया गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तक दी गयी दबिश के बाद वसीम और हनीफ़ को गिरफ्तार किया गया. और भी लोगों की तलाश जारी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है.

इस तनाव के बाद पूरा गांव खाली हो गया है. घरों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे मिल रहे हैं. आमतौर पर उधरनपुर एक शांत इलाके के तौर पर जाना जाता है लेकिन बीते एक हफ्ते से हिन्दू समुदाय के लोग मस्जिद द्वारा लाउडस्पीकर बजाए जाने का विरोध कर रहे थे. इस वजह से वातावरण में लगातार तनाव पसरा हुआ था.

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम हिन्दुओं द्वारा लाउडस्पीकर पर भजन बजाना एक शरारत थी, जिसके बाद पूरा बवाल शुरू हुआ.