आस मोहम्मद कैफ, TwoCircles.net
बिजनौर: बिजनौर कोतवाली के गांव पेदा में 16 सितंबर को अल्पसंख्यकों को चारों तरफ से घेरकर गोलीबारी करने वाले दबंग समुदाय के 23 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी गयी बिजनौर की शर्मनाक घटना में अल्पसंख्यक समाज की स्कूल जाती हुई लड़की के साथ छेड़छाड़ के विरोध पर भाजपा नेता और बिजनौर से विधानसभा टिकट मांग रहे ऐश्वर्या चौधरी ने हथियारों से पेदा गांव लड़की पक्ष द्वारा पुलिस से शिकायत करने से नाराज़ होकर हमला कर दिया था. इस हमले में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों को 20-20 लाख की आर्थिक मदद देकर एडीजी दलजीत चौधरी को मौके पर भेजा था.
अब पेदा गांव की हिंसा में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके 23 आरोपियों में से 17 के खिलाफ चार्जशीट तैयार है. शुक्रवार को यह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गयी है. विवेचक के अनुसार प्रकरण में 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जबकि तीन पुलिस की विवेचना में सामने आए थे. भाजपा नेता ऐश्वर्या चौधरी वीडियो मे गोली चलाते दिख रहे हैं, जिसके लिए उनका नाम पुलिस ने शामिल किया. बाकी के खिलाफ अभी विवेचना जारी है. दो मुख्य आरोपियों संसार और टीकम पर जिला प्रशासन की ओर से एनएसए के अधीन कार्रवाई की जा चुकी है.
16 सितंबर 2016 को पेदा में हुई हिंसा में गोलीबारी से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इसमें कई अन्य घायल हो गए थे. अलग-अलग सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण इस कांड को लेकर शासन भी गंभीर था. एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह व गृहसचिव को विशेष तौर पर बिजनौर भेजा गया था. वादी फुरकान की ओर से 29 के खिलाफ बलवे, जानलेवा हमले व हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इनके अलावा प्रकाश में आए ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट, प्रॉपर्टी डीलर अरुण कबाड़ी व कार्तिक के खिलाफ भी अभियोग दर्ज किया गया. विवेचक/प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर शैलेन्द्र प्रताप गौतम के अनुसार पुलिस अब तक इनमें से 23 को जेल भेज चुकी है.
इन 23 में से पेदा निवासी टीकम, अनिल, राजपाल, अनुज, पंकज, सतीश, संसार, कैलाश, टीकम निवासी मंडावली, बिल्लू उर्फ टिंकू उर्फ जितेन्द्र निवासी नया गांव, कुंवरसेन निवासी नयागांव, पेदा निवासी टिंकू, प्रेम सिंह, तेजपाल, राहुल, ओमपाल व रिंकू समेत 17 के खिलाफ चार्जशीट तैयार हो गयी है, जो शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी. जेल में बंद शेष आरोपियों मनोज, नितिन, कोमन, राजू, ऐश्वर्य चौधरी मौसम व अरुण कबाड़ी के साथ ही अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ विवेचना अभी जारी है.
क्या था मामला
16 सितंबर 2016 को पेदा में हुई हिंसा में 3 लोगों की गोली लगने से मौत व कई के घायल होने में पेदा निवासी फुरकान पुत्र मोहम्मद हसन की ओर से 27 नामजद समेत 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसका भतीजा तालिब सुबह सात बजे उसकी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था कि पेदा बस अड्डे पर नितिन व उसके साथ के चार लड़कों ने बेटी से छेड़छाड़ की. तालिब बेटी को लेकर घर आया और इसकी शिकायत संसार सिंह से की व पुलिस को भी खबर की. संसार वगैरह ने उन्हें गालियां दीं और पहले से एकत्र कर रखे इन लोगों को लेकर तमंचे, बंदूक व राइफल लेकर उनके घरों पर चढ़ आए और फायर किए. इसमें अनीसुद्दीन, अहसान व सरफराज की मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आईं.