Home India News AMU के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर छात्रों ने शुरू की ऑनलाईन मुहिम

AMU के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर छात्रों ने शुरू की ऑनलाईन मुहिम

TwoCircles.net News Desk

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के अल्पसंख्यक दर्जा दिलाने की मुहिम अब ज़ोर पकड़ती नज़र आ रही है. देश में अलग-अलग संस्थाओं, नेताओं व लोगों के बयानों के बाद अब एएमयू के छात्र भी इस मुहिम में पूरी तरह से कुद गए हैं.

छात्रों की इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एएमयू में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले मशकूर अहमद उस्मानी नामक एक छात्र ने एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जा की बहाली के लिए एक ऑनलाइन याचिका शुरू की है.

Screen Shot of Petition

www.change.org पर शुरू किया गया ये याचिका भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार और प्रधानमंत्री कार्यालय को संबोधित है.

मशकूर उस्मानी ने उन सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों, पूर्व छात्र सहित विश्वविद्यालय के शुभचिंतकों से, जो एएमयू के अल्पसंख्यक स्वरूप की बहाली चाहते हैं, से अपील की है कि इस ऑनलाइन याचिका का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक ऑनलाईन हस्ताक्षर करें.

आप ऑनलाईन हस्ताक्षर यहां कर सकते हैं…