TwoCircles.net News Desk
पटना : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र-संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सनसनीखेज़ गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या की संज्ञा देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल ने कड़ी निंदा की है.
आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भाकपा के बिहार राज्य सचिवमंडल ने कहा है कि –‘कन्हैया कुमार को साज़िशपूर्वक केन्द्रीय गृहमंत्री के आदेश पर गिरफ्तार कर उन पर देशद्रोह का आरोप मढ़ने की कार्रवाई की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है. वास्तव में यह लोकतंत्र की हत्या करने वाली फासीवादी कार्रवाई है.’
राज्य सचिवमंडल का कहना है कि –‘कन्हैया कुमार देश के सर्वप्रमुख छात्र संगठन एआईएसएफ़ के नेता हैं, जो संगठन ब्रिटिश साम्राज्यवाद विरोधी राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के दौर में उसी के गर्भ से पैदा हुआ और देश को बहुतेरे प्रगतिशील, राष्ट्रवादी, वामपंथी रूझान वाले नेता दिए और संघर्षों की उसी परम्परा को आज भी वह आगे बढ़ाने में अनवरत जुटा हुआ है. ऐसे संगठन के नेता को महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के राजनीतिक वारिसों से देशभक्ति का प्रमाण-पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है.’
आगे राज्य सचिवमंडल का कहना है कि –‘वैसे नेता और वैसी पार्टियों जिनके पुरखों ने अग्रेजों की दलाली का काम किया, राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन का भीतरघात किया, उनसे बड़ा देशद्रोही भला दूसरा कौन हो सकता है? दिल्ली की गद्दी पर क़ब्जा हो जाने मात्र से ऐसे लोगों को देश-प्रेम का सर्टिफिकेट देने का अधिकार नहीं मिल जाता.’
भाकपा बिहार राज्य सचिवमंडल ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि –‘वास्तविकता तो यह है कि भाजपा-आरएसएस द्वारा देश की राजनीति के मोदीकरण की फासीवादी योजना के तहत शिक्षण संस्थानों के भगवाकरण की जो प्रक्रिया चलायी जा रही है, उसके मार्ग में जेएनयू जैसा प्रगतिशील रूझान वाला संस्थान सांप्रदायिक कट्टरपंथी भाजपाईयों की आंखों में किरकिरी बन अवरोध का काम कर रहा है. इसलिए उसकी प्रगतिषील विरासत को ध्वस्त कर एबीवीपी का परचम लहराने की कुत्सित साजिश के तहत लोकतांत्रिक मूल्यों और उक्त संस्थान के आदर्शों को धत्ता बताते हुए विश्वविद्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील करके, छात्रावासों में घुस-घुस कर आतंक-राज क़ायम करने की घृणित कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और ताज़ा पुलिसिया कार्रवाइयां इसी का ज्वलंत नमूना है.’
इस प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि –‘भाकपा का राज्य सचिवमंडल भारत विरोधी समस्त शक्तियों और तत्वों के खिलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की हमेशा से पक्षधर रहा है और भाजपा सरकार द्वारा प्रगतिशील जनवादी विचारधारा के खिलाफ़ छेडे़ गये जेहाद को ‘राष्ट्रद्रोह’ की शर्मनाक कायरतापूर्ण कार्रवाई मानता है. सभी देशभक्तों को इसके प्रतिकार के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का मौका सामने आ गया है.’