Home India News रोहतास सिविल कोर्ट में बम विस्फोट, एक की मौत एक घायल

रोहतास सिविल कोर्ट में बम विस्फोट, एक की मौत एक घायल

फ़हमिना हुसैन, TwoCircles.net

सासाराम (बिहार) : बिहार के रोहतास ज़िला के सासाराम शहर में वहां के सिविल कोर्ट में बम विस्फोट होने की ख़बर है. यह घटना दिन के तक़रीबन 2:15 बजे तब घटित हुआ जब एक युवक अपने मोटरसाईकिल से रोहतास सिविल कोर्ट के बगल वाली सड़क से जा रहा था और उसके मोटरसाईकिल में रखा बम फट गया.

कोर्ट परिसर के बाहर अचानक हुए इस बम विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी और इसकी ख़बर फैलते ही पूरे शहर में अफ़रातफ़री मच गई. एक घटना में मोटरसाईकिल पर सवार युवक की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की भी ख़बर है. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

Rohtas Bomb Blast

एक प्रत्यक्षदर्शी वकील के मुताबिक़ वो कोर्ट परिसर के बाहर ही खड़े थें. तभी एक मोटरसाईकिल उनके सामने से गुज़री और आगे जाते ही विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज़ काफी तेज़ थी. अभी तक उनका कान सुन्न पड़ा हुआ है.

वो बताते हैं कि बम उस मोटरसाईकिल की डिक्की या पीछे किसी थैले में रखा गया था, जो अचानक फट गया.

यह एक काले रंग की सुजुकी मोटरसाईकिल थी. जिसका नम्बर BR 24M 7172 बताया जा रहा है.

इस विस्फोट की घटना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंच चुकी है. विस्फोट के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क करने पर वो इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. इस बीच घटना स्थल पर बम निरोधी दस्ता और फॉरेंसिक टीमें भी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.

स्पष्ट रहे कि इससे पूर्व भी 11 मार्च 2016 को तक़रीबन इसी घटनास्थल पर सिविल कोर्ट के बाहर परशुराम पान दुकान के सामने क़रीब 3 बजे अचानक बम धमाका हुआ था. इस विस्फोट के बारे बताया जाता है कि यह धमाका कोर्ट में ही कार्यरत अधिवक्ता लिपिक विजय शंकर सिंह के बैग में हुआ था. विस्फोट के बाद एक धमकी पत्र भी पुलिस को मिला था. इसके बाद इस घटना को रंगदारी के साथ जोड़कर देखा गया था. इस घटना में दो लोग घायल हुए थे. हालांकि इससे तीन साल पूर्व भी इसी कोर्ट परिसर एक बार और विस्फोट हो चुका है.