TwoCircles.net Staff Reporter
बदायूं – हिन्दू मूल्यों की रहनुमा भारतीय जनता पार्टी अब फतवेबाज़ी पर उतर आई है. भाजपा की ओर से कन्हैया के खिलाफ फतवा इस बार भाजयुमो, बदायूं से हुआ है.
बदायूं के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता कुलदीप वार्ष्णेय ने मीडिया से बात करते वक़्त कहा है कि जो भी व्यक्ति कन्हैया की जीभ काटेगा, उसे वे पांच लाख रुपये का इनाम देंगे.
मीडिया के कैमरे से मुखातब कुलदीप वार्ष्णेय ने कहा कि वे इस देश के जिम्मेदार नागरिक हैं और भाजपा के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कन्हैया के प्रहार से आहत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कन्हैया कुमार ने उनके देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है.
लिहाज़ा, कुलदीप वार्ष्णेय ने कहा है कि वे यह ऐलान करते हैं कि जो भी व्यक्ति कन्हैया कुमार की जीभ काटता है वे उसे पांच लाख रूपए का इनाम देंगे.
TwoCircles.net से बातचीत में भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पहले तो पूरी तरह से इस मामले से अनभिज्ञता जताई. फिर खबर को चलाने वाले न्यूज़ चैनलों का नाम लेने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.
लाख्मीकांत वाजपेयी ने कहा, ‘मानता हूं कि कुलदीप वार्ष्णेय हमारे कार्यकर्ता है लेकिन उन्होंने अतिउत्साह में यह बयान दिया होगा. भाजपा इस तरह के किसी भी बयान का खंडन करती है.’
कुलदीप वार्ष्णेय के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने के पहले उन्हें खबर को पूरी तरह से देखना होगा.
कुलदीप वार्ष्णेय के इस बयान को देखकर दो बातें सामने आती हैं. पहली तो यह कि भाजपा की शीर्ष नेतृत्व का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कोई नियंत्रण नहीं है, और दूसरी ज़ाहिर यह कि भाजपा के निशाने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हैं. हालांकि यह बताते चलें कि कुलदीप वार्ष्णेय कोई बेहद अनजाना नाम नहीं हैं. बदायूं के बाशिंदों के बीच कुलदीप लगातार धार्मिक तनाव फैलाने और धर्माधारित राजनीति करने के कार्य करते रहे हैं, जिसमें वे कई बार जेल की हवा भी खा चुके हैं.