‘अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में कमी, पर भारत में बढ़े दाम’

TwoCircles.net News Desk

पटना : केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में पुनः की गई वृद्धि का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने निन्दा की है. पार्टी ने इस बढ़ोत्तरी को महंगाई में वृद्धि करने वाला क़दम बताया है.


Support TwoCircles

आज जारी एक प्रेस बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि –‘केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 3.07 रूपये एवं 1.90 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी उस समय की गयी है, जब अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में लगातार कमी होती जा रही है.’

उन्होंने पीएम मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि –‘केन्द्र सरकार अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को कारण बताकर पिछले दिनों लगतार इसकी कीमतों में वृद्धि करती रही, पर जब अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में अप्रत्याशित कमी आई है तब भी वह उसका लाभ उपभोक्ताओं और आम जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है.’

श्री सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का दुष्प्रभाव उपभोक्ता वस्तुओं के दाम के साथ-साथ यात्री एवं ढुलाई भाड़े पर पड़ेगा, जिससे महंगाई और अधिक बढ़ जाएगी.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केन्द्र से पेट्रोल और डीजल की इस मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की है और आम बिहार-वासियों का आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर इस जन-विरोधी कार्रवाई का प्रतिरोध करें.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE