TwoCircles.net Staff Reporter
नई दिल्ली: उत्तराखंड में व्याप्त राजनीतिक संकट के बीच केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के आदेश को रोकने वाले उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीस जस्टिस केएम जोसेफ़ का तबादला आंध्र प्रदेश कर दिया गया है.
जस्टिस केएम जोसेफ़
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से इस खबर का भरोसा करें तो जस्टिस जोसेफ उस फेहरिस्त में शामिल हो जाते हैं, जिन्हें कथित रूप से राजनीतिक तबादला झेलना पड़ा है. इसके पहले अमित शाह के केस की सुनवाई कर रहे जज का भी तबादला गुजरात से बाहर कर दिया गया था.
ज्ञात हो कि जस्टिस जोसेफ की ही बेंच ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में लगाए जा रहे राष्ट्रपति शासन के आदेश को निरस्त करते हुए केंद्र सरकार की भरसक आलोचना भी की थी.
जस्टिस जोसेफ के तबादले के साथ हैदराबाद हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस दिलीप भोसले को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.
(Image Courtesy – Wikipedia)