ज़ैदउल हक़, TwoCircles.net
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. अब तक के आए नतीज़ों में तृणमूल कांग्रेस ने 155 सीटों पर जीत हासिल कर की है. वहीं 61 सीटों पर वह आगे चल रही है.
दूसरी पार्टियों की बात करें तो अब तक के आए नतीजे बताते हैं कि लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने 38 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, वहीं रूझानों के मुताबिक अभी यह गठबंधन 32 सीटों पर आगे चल रहा है.
नतीजों के मुताबिक़ भाजपा को यहां फायदा होता नज़र आ रहा है. भाजपा ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं 4 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गयी हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. भाजपा ने तीन सीटें गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ी थीं और बाकी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं वामदलों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था.
पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए ज़रूरी मैजिक नम्बर 148 सीटों का है. तृणमूल कांग्रेस ने यह आंकड़ा हासिल कर लिया है. जीत के इस जश्न में कोलकाता में पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. भारी बारिश के बावजूद लोग सड़कों पर आ गए हैं और ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मना रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के बाहर खड़े हज़ारों पार्टी कार्यकर्ता नारा लगा रहे हैं, ‘ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घोरे-घोरे तृणमूल’.