TCN News
फैजाबाद: अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि के विवाद के निबटारे के लिए फैजाबाद कमिश्नर के एक नयी याचिका दायर की गयी है, जिसमें विवादित भूस्थल पर एक मस्जिद और मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.
ज्ञात हो कि इस याचिका में जन्मभूमि के आसपास मौजूद दस हज़ार से अधिक लोगों के हस्ताक्षर शामिल हैं. हस्ताक्षर करने वालों में हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग शामिल हैं.
इस पूरी मुहिम का नेतृत्व हाई कोर्ट के पूर्व जज पलक बसु कर रहे हैं. कमिश्नर सूर्य प्रकाश मिश्र ने पत्रिका Outlook से कहा कि उन्हें इस मामले में एक याचिका मिली है, जिसमें कई लोगों के हस्ताक्षर शामिल हैं. वे आने वाले समय में इस दिशा में कार्रवाई करेंगे.
पलक बसु ने भी इस मामले में आशा जतायी है कि उन्हें सर्वोच्च न्यायालय का साथ मिलेगा.
ज्ञात हो कि साल 2010 के सितम्बर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में भूमि के दो हिस्सों में निर्मोही अखाड़े और सूनी वक्फ़ बोर्ड में बराबरी से बांट दिया था. पलक बसु इस मामले में किसी उचित समाधान के लिए साल 2010 से ही लगे हुए हैं. 2011 में पलक बसु ने ऐलान किया था कि वे विवादित जन्मभूमि के निस्तारण के लिए दोनों समुदायों के बीच का एक मार्ग तलाश रह हैं.
इसके पहले भी बाबरी मस्जिद प्रमुख मुद्दई हाशिम अंसारी ने अखाड़ा परिषद् के महंत ज्ञान दास के साथ मिलकर अदालत के बाहद एक रास्ता निकालने की कोशिश की थी. इसमें भी विवादित भूमि पर एक मस्जिद और मंदिर के निर्माण की बात शामिल थी. ज्ञात हो कि हाशिम अंसारी की इस मुहिम का विरोध विश्व हिन्दू परिषद् ने किया था. विश्व हिन्दू परिषद् का कहना था कि अदालत के बाहर किया जा रहा यह समाधान अदालती फैसले के खिलाफ़ है.