Home India News डिंगरहेड़ी मामले में हुई मेवात में महापंचायत, उठी सीबीआई जांच की मांग

डिंगरहेड़ी मामले में हुई मेवात में महापंचायत, उठी सीबीआई जांच की मांग

TCN News

मेवात(तावडू) : आज मेवात जिले के डिंगरहेड़ी में हुए सामूहिक दुष्कर्म और दो लोगों की ह्त्या के मामले में तावडू कस्बे में महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में गैंगरेप मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी. यह भी कहा गया कि यदि मामले की सीबीआई जांच नहीं की जाती है तो सरकार को आन्दोलन झेलना होगा.


Tavadu Mahapanchayat

डिंगरहेड़ी की दुर्घटना में पीड़ित तीन परिवारों के सदस्यों के लिए सरकारी नौकरी और 50-50 लाख मुआवज़े की मांग भी रखी गयी है. साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है कि यदि अगले तीन दिनों के भीतर सरकार इन मांगों पर कोई अमल नहीं करती है तो वे इससे बड़ी महापंचायत का आयोजन करेंगे. लेकिन महापंचायत ने यह भी आश्वासन दिया है कि महापंचायत का हस्तक्षेप पूरी तरह से अहिंसक होगा.

ज्ञात हो कि इस महापंचायत में पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, कई राजनीतिक और सामाजिक दलों के प्रमुखों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल थी. इस बैठक में 84 गांवों की जनता शामिल हुई. इसके साथ ही 36 बिरादरियों के चौधरी भी इस महापंचायत में शामिल थे.

इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मामले को मेवात की बार काउन्सिल को सौंपा गया है, ताकि मेवात की बार काउंसिल मामले में आगे कानूनी कार्रवाई के लिए ज़रूरी कदम उठा सके.

इस महापंचायत में दोषी लोगों के लिए फांसी की सजा की मांग की गयी है. इसके साथ ही इस घटना की शुरुआत जांच में जुटे पुलिसकर्मियों की शुरुआती कार्रवाई देखते हुए मेवात के पूरे प्रशासनिक अमले के ट्रांसफर की मांग की गयी है.

ज्ञात हो कि हरियाणा के मेवात जिले स्थित डिंगरहेड़ी गांव में बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर वार किया, जिससे परिवार के पति-पत्नी की मौत हो गयी. यही नहीं, बदमाशों ने इसके बाद परिवार की दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना में बच्चों समेत कुल छः लोग घायल भी हुए थे.