रहमानी—30 के छात्रों ने एक बार फिर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में दर्ज की बड़ी सफलता

TwoCircles.net News Desk


Support TwoCircles

पटना : हर बार की तरह इस साल भी ‘ओलिंपियाड’ और ‘किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना’ के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में रहमानी—30 के  छात्रों ने शानदार और बड़ी सफलता दर्ज की है.

साल 2015 में 95, वर्ष 2016 में 61 छात्रों ने ‘ओलिंपियाड’ में सफलता पाई थी, जबकि इस साल यानी दिसंबर 2017 में ग्यारहवीं कक्षा के 72 और बारहवीं कक्षा के 87 छात्रों और ‘किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना’ के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 2 छात्रों ने सफलता हासिल की है.

गौरतलब रहे कि गणित और विज्ञान की ‘ओलिंपियाड’ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बुद्धिमान छात्रों की पहचान और मार्गदर्शन हेतु आयोजित की जाती है. इसमें 100 से अधिक देशों के बच्चे भाग लेते हैं. भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन’ सरकार के साथ मिलकर आयोजित करती है. इसके तहत चयनित अध्येताओं को पूर्व-पीएचडी स्तरों तक उदार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं.

गौरतलब रहे कि इस साल रहमानी—30 से 75 छात्रों ने आईआईटी और 31 में 22 मेडिकल की छात्राओं ने NEET परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके शानदार सफलता का प्रदर्शन किया.

इसी  साल कॉमर्स बारहवीं कक्षा के छात्रों ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की परीक्षा में सफलता पाई है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE