आस मुहम्मद कैफ़, TwoCircles.net
बुलंदशहर : बुलंदशहर का राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहे ग़ुलाम मोहम्मद हत्या-कांड में हिन्दू युवा वाहिनी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.
यह घटना बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र की है. घटना में शामिल रहे गवेंद्र, पुलकित, ललित, हनी राघव, शिवा, सौरभ, टिल्लू, आशीष, माधव के ख़िलाफ़ आरोप पत्र में तमाम साक्ष्य जुटा लिए गए हैं. पीड़ित के वकील असद हयात के मुताबिक़ वो आरोपियों का जुर्म कोर्ट में साबित कर देंगे और इनके सख़्त सज़ा के लिए लड़ेंगे.
स्पष्ट रहे कि अपराध संख्या —76/2017 के तहत दर्ज यह मामला ग़ुलाम मुहम्मद के पुत्र वकील अहमद की ओर से दर्ज करवाया गया था, जिसमें आईपीसी की धारा 147,148 और 302 लगी हुई है. गवेंद्र नाम के एक युवा वाहिनी कार्यकर्ता पर इस हत्याकांड का षंड्यंत्र रचने का आरोप है. इसे इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है.
बताते चलें कि विगत 2 मई को हिन्दू युवा वाहिनी के गुंडों ने एक बुजुर्ग ग़ुलाम मुहम्मद की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उन पर कोई इल्ज़ाम नहीं था. लेकिन आरोप था कि गांव का एक लड़का बहुसंख्यक समुदाय की एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते ग़ायब हो गया. हालांकि यहां यह भी स्पष्ट रहे कि ग़ुलाम मुहम्मद न ही उस लड़के के खानदान से था और ना ही कोई रिश्तेदार. फिर भी उन्हें मार दिया गया था.
इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चलता है कि पीड़ित परिवार का एक पड़ोसी मुस्लिम युवक युसूफ कथित रूप से किसी हिन्दू लड़की को लेकर ग़ायब हो गया था और लड़की के परिजनों की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उसको तलाश कर रही थी. गांव में सिर्फ़ चार घर मुसलमानों के हैं. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता खुद ‘पुलिस’ बनकर इन सभी को डरा धमकाकर पूछताछ कर रहे थे. लड़के के पड़ोसी ग़ुलाम मुहम्मद को इन्हीं लोगों ने इसी गुस्से में पीट-पीट कर मार दिया. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. चार्ज शीट दाखिल हो गई है.
बताते चले कि यहां रहने वाले सभी मुसलमान बहुत ग़रीब हैं और साईकल का पंचर लगाने और बढ़ई-गिरी का काम करते हैं. अब यह सभी लोग गांव से पलायन कर रहे हैं.
जानकारों के मुताबिक़ ‘हेट क्राइम’ की बढ़ती घटनाओं के बीच यह पहला ऐसा मामला है, जब खुले तौर पर हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों के न सिर्फ़ नाम सामने आए, बल्कि उनके ख़िलाफ़ चार्जशीट भी दाखिल की गई है.