TwoCircles.net Staff Reporter
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव सुरेत कुमार ने तृणमूल राज्यसभा सांसद नदीम उल हक़ को पश्चिम बंगाल हज समिति के अध्यक्ष के रूप में घोषित किया है.
अपनी बातचीत में नदीम उल हक़ ने बताया कि रविवार को उन्हें इस पद के लिए सम्मानित किया गया. चूंकि मंगलवार से हज यात्रियों के लिए उड़ान शुरू हो रही है, इसलिए आगे भविष्य की योजनाओं के बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है.
बताते चलें कि हाजी नूरुल इस्लाम इस पद पर लगातार 6 साल से कार्यरत थे. इसके अलावा सचिव पी.बी. सेलिम, संयुक्त सचिव शकील अहमद और राज्य हज समिति के कार्यकारी प्रशासक रक़ीबुर रहमान भी शामिल रहें. नई हज समिति में जावेद खान (मंत्री), अमीरुल इस्लाम (विधायक) शामिल हैं.
नदीम उल हक़ अख़बार-ए-मशरिक़ से भी जुड़े रहे हैं. उस वक़्त उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ बहुत से सामाजिक कार्य किए. उसी दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें राजयसभा भेजा.
बातचीत में उन्होंने कहा कि, हज यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. अगर इससे पहले किसी भी तरह की कोई खामियां रही हों तो उसे दूर कर हज यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ़ से हर संभव प्रयास किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने हाजियों से देश की सलामती, सुरक्षा और समृद्धि की दुआओं की गुज़ारिश की. साथ ही हज पर जाने वाले हाजिओं की सलामती की दुआ भी पेश की.