TwoCircles.net Staff Reporter
पटना : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नीतीश कुमार गुरूवार शाम 5 बजे फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे.
बताते चलें कि भाजपा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर समर्थन देने का फैसला कर लिया है. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एनडीए और जदयू के विधायक नीतीश कुमार को अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे. सुशील मोदी ने कहा है कि भाजपा बिहार में सरकार का हिस्सा होगी.
इस बीच लालू ने ट्वीट करके नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.
लालू ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘बिहार में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत भाजपा के विरुद्ध मिला था. अब उसी भाजपा के समर्थन से नीतीश सरकार चलाकर नैतिकता का रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. नैतिकता और भ्रष्टाचार की दुहाई देने वाले नीतीश को चुनाव में आना चाहिए. पता लग जाएगा कि भ्रष्टाचार और नैतिकता की लड़ाई में कितनी जनता उनके साथ है?’
इधर तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि, राज्यपाल से मिलने का माँगा समय।सबसे बड़ा दल होने के नाते करेंगे सरकार बनाने का दावा।BJP के ख़िलाफ़ चुनकर आए जदयू विधायको का भी मिलेगा समर्थन…