TwoCircles.net News Desk
वाशिंगटन : अमेरिका विकास फंड के नाम पर भारत को दी जाने वाली मदद को वित्तीय वर्ष —2018 में ख़त्म करने की तैयारी कर रहा है. जबकि पाकिस्तान को इस फंड के तहत 20 करोड़ डॉलर की मदद जारी रहेगी.
यह जानकारी शनिवार को अमेरिका की ओर से दूसरे देशों को दिए जाने वाले ‘अमेरिकी विदेश सहायता बजट’ के संवेदनशील दस्तावेज़ों से सामने आई है. हालांकि अमेरिका की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
15 पेज़ के लीक हुए दस्तावेज़ के मुताबिक़ अमेरिका भारत को विकास कार्य के लिए दिए जाने वाले 1.92 करोड़ डॉलर और इकोनॉमिक सपोर्ट फंड के रूप में दिए जाने वाले 82 लाख डॉलर की मदद को पूरी तरह से बंद कर देगा. इसके अलावा अमेरिका की ओर से वैश्विक स्वास्थ्य में खर्च किए जाने वाली धनराशि में 50 फ़ीसदी की कटौती की जाएगी.
इस दस्तावेज़ के मुताबिक़ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की भरपाई के लिए यह फैसला लिया है. इसमें सबसे ज़्यादा कटौती विदेश विभाग के बजट में होनी है. इससे पहले ब्रिटेन भी भारत को दी जाने वाली आर्थिक मदद में कटौती कर चुका है.