TwoCircles.net Staff Reporter
सहारनपुर : गुरुवार को भीम आर्मी के सुप्रीमो चन्द्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज़मानत दी थी, इधर आज उन पर रासुका लगा दिया गया.
इलाहाबाद कोर्ट से ज़मानत मिलने से समझा जा रहा था कि चन्द्रशेखर अब बाहर आ जाएंगे. लेकिन अब रासुका लग जाने से इनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत की गई यह कार्रवाई अत्यंत गंभीर परिस्थिति में की जाती है और इसमें निरुद्ध किए गए व्यक्ति को समाज के लिए ख़तरा समझा जाता है.
हाईकोर्ट में चन्द्रशेखर की पैरवी करने वाले वकील आई.एम. खान ने बताया कि, जिस प्रकार से ज़मानत मिली है. ठीक उसी प्रकार से रासुका भी आधारहीन है और ये टूट जाएगी.
चन्द्रशेख़र इस समय बीमार हैं. इस बीच रासुका का पत्रचार इत्यादि भी बहुत तेज़ी से किया गया. कल रात ही सहारनपुर के डीएम ने इन पर रासुका लगाया और आज ही उसे जेल में तामील भी करा दिया. दलित समाज में इसे लेकर कड़ी नाराज़गी है.