TwoCircles.net Staff Reporter
बुढ़ाना : बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अपनी भाभी को नगर निगम चुनाव जिताने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. वो मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के एक सामान्य से क़स्बे बुढ़ाना में हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव हो रहे हैं और बुढ़ाना में उनकी भाभी सबा सिद्दीक़ी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं. वो समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं.
मंगलवार को नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हेलीकॉप्टर से सीधे चुनाव क्षेत्र पहुंचे. पर्दे पर अपनी अदाकारी से दुनिया भर में नाम कमाने वाले नवाज़ुद्दीन अग्रसेन कॉलेज के मैदान में शानदार भाषण दिया. 8 मिनट के भाषण में उनके अल्फ़ाज़ सधे हुए थे, मगर ये अलग बात है कि वो नेताओं की तरह धाराप्रवाह नहीं बोल पाएं.
अपने इस भाषण में उन्होंने कहा कि, मैं बहुत ज़्यादा क़ाबिल नहीं हूं, मगर मेरी भाभी में क़ाबिलयत है. आप उनको जिता देना. मैं बुढ़ाना को दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत क़स्बों में से एक बनाने की कोशिश करूंगा.
नवाज़ुद्दीन बुढ़ाना के ही रहने वाले हैं. बुढ़ाना से उनके रिश्ते को लेकर पिछले साल अंतरराष्ट्रीय चर्चा मिली थी, जब उन्हें स्थानीय रामलीला में मारीच का किरदार निभाने से रोक दिया गया था. पहले विधानसभा चुनाव में भी उनके भाई फ़ैज़ुद्दीन को प्रत्याशी बनाए जाने की बात की गई थी.
सबा सिद्दीक़ी फ़ैज़ की ही पत्नी हैं. नवाज़ अक्सर आते-जाते रहते हैं और अपनी भाभी को जिताने के लिए वो स्थानीय लोगों से फोन पर बात कर समर्थन भी जुटा रहे हैं. वो यहां मतदान तक रहेंगे, बल्कि मतदान भी करेंगे. यहां 26 नवम्बर को मतदान है, जिसका परिणाम 1 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा.