अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net
नई दिल्ली : बटला हाऊस ‘एनकाउंटर’ के 9 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन आज भी सवाल वहीं के वहीं हैं. आज भी इस ‘एनकाउंटर’ की कोई जांच नहीं हो सकी है, जबकि पिछले 9 सालों से लगातार ये मांग पूरे देश भर में उठती रही है कि इस ‘एनकाउंटर’ की निष्पक्ष जांच हो.
कभी दिल्ली के हरदिल अज़ीज़ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी इस ‘एनकाउंटर’ की निष्पक्ष जांच की वकालत करते थे. उन्होंने भी दिल्ली पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाया था. वो भी इसे फ़र्ज़ी मानते थे. उनके ये विचार तब थे, जब वो सामाजिक कार्यकर्ता हुआ करते थे, लेकिन आज जब वो सरकार में हैं तो इस ‘एनकाउंटर’ को भूल चुके हैं. अपने पुराने बयान से पलट चुके हैं.
यहां देखिए आज से क़रीब 9 साल पहले उनकी क्या राय थी. इस संवाददाता ने उनसे ये बातचीत 2008 के आख़िर में की थी. ख़ास बात ये भी है कि उस समय इस ‘एनकाउंटर’ का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पब्लिक डोमेन में नहीं आया था. देखिए इस वीडियो में अरविन्द केजरीवाल क्या कह रहे हैं…