Home हिन्दी उत्तर प्रदेश: हो रही हत्याओं से योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर...

उत्तर प्रदेश: हो रही हत्याओं से योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठना लाजमी

पिता शिवकुमार बाएं ओर

TCN News,

लखनऊ: उन्नाव, मौरावां के सेवक खेड़ा में 25 दिसम्बर को 20 वर्षीय एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया। छात्रा की निर्मम हत्या के बाद से कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठना लाजमी है।

परिजनों ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब मालूम चला कि उनकी बेटी घर से थोड़ी दूर सीताराम बाग में समाधि के पास बेहोश पड़ी है। उसके पिता शिवकुमार और मां भाग कर गए तो देखा कि उनकी बेटी लहुलुहान हालत में पड़ी थी। धारदार हथियार से गर्दन और हाथ पर हमला किया गया था। उन्होंने खून रोकने की कोशिश की पर खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था।

पिता शिवकुमार ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी गोल्डी थी। बड़ा बेटा और उसकी पत्नी पुलिस में है। छोटा बेटा और बेटी भी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। बेटी की पुलिस में नियुक्ति के लिए आज 27 को मेडिकल था अगर होती तो लखनऊ लेकर जाते।

वही भाई धीरज बताते हैं कि 2 साल से वो और उनकी बहन गुरुबख्शगंज कोचिंग करने के लिए जाते थे।

चाचा पुत्तू लाल बताते हैं कि कुछ लोगों ने बाद में बताया कि चिल्लाने की आवाज आई थी पर लोग इसका अंदाजा न लगा सके कि इतना बड़ा हादसा हो गया है। वे बताते हैं कि 9 बजे के करीब हत्यारोपी सतीश ने उनको फोन किया था।

रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब और (भाई) धीरज

रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि उन्नाव हो या आगरा पूरे सूबे में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि हत्या करने के बाद वो परिजनों तक को फोन कर इस बात का एहसास करा रहे हैं कि उनका कुछ नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्नाव मामले में भाजपा विधायक सेंगर को बचाने में सरकार ने खुलकर हिमायत की उसने अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ा दिए हैं कि कानपुर में पुलिसकर्मी तक की बेटी के साथ बलात्कार कर थाने के सामने फेंक दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि आसिफा हो या संजलि बेटी बेटी होती है। धर्म जाति की नजर से देखने वाली राजनीति जब आसिफा के बलात्कार आरोपियों के पक्ष में जुलूस निकालती है तो उसे इस बात को समझना चाहिए कि बलात्कार को बढ़ावा देने की यह जेहनियत उनकी बेटियों के लिए खतरनाक होगी। इसी जेहनियत ने पिछले दिनों बुलंदशहर में सुबोध कुमार की हत्या कर दी।

बताते चलें कि मौरावा थाना क्षेत्र के गाँव सेवक खेड़ा के बाहर बगीचे में एक लड़की का पड़ा शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवती की शिनाख्त गोल्डी के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंची मौरावा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या की गयी थी।

हत्या के लिए ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन