आंकलन :पश्चिमी यूपी में दलित मुस्लिम एकता से डोल गई है भाजपा की नींव

आसमोहम्मद कैफ। बिजनोंर, Twocircles.net

11 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुका है.
यह चुनाव जिन आठ लोकसभा सीट पर हुआ है उनका अपना राजनीतिक महत्व है.2014 में इन सभी सीटों पर भाजपा आसानी से जीत गई थी।इस बार सपा बसपा और रालोद के गठबंधन ने तगड़ी चुनोती दी है.
भाजपा की स्तिथि सिर्फ सहारनपुर और ग़ाज़ियाबाद में मजबूत दिखाई देती है जहां धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा हुआ.2014 में मुजफ्फरनगर पर 69%,सहारनपुर में 74%,कैराना में 73 % बिजनोंर में 67% ,बागपत में 66% ग़ाज़ियाबाद में 56%
गौतमबुद्ध नगर में 60% और मेरठके 63 % मतदान हुआ था.
जबकि इस बार मुजफ्फरनगर में 66.66% ,सहारनपुर में 70.68, कैराना में 62,बिजनोंर में 65.40 ,गाजियाबाद में 57.69,मेरठ में 63 ,गौतमबुद्ध नगर में 60.15, और बागपत में 63.90 मतदान हुआ है.
इस बार का चुनाव 2014 से बिल्कुल अलग तरीके से हुआ है और भाजपा बामुश्किल इन आठ सीटों में से दो  सीट जीत सकती है।इसकी एक वजह यह भी है कि भाजपा के वोटरों ने मतदान करने में भी उदासीनता दिखाई है.



Support TwoCircles

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE