अमन और भाईचारे के पैगाम के साथ संपन्न हुई ईद उल अज़हा

एक खूबसूरत तस्वीर
आस मुहम्मद कैफ, TwoCircles.net
कुर्बानी का दिन ईद और अज़हा अमन और भाईचारे के साथ मनाया गया।तमाम ईदगाहों से इमामों ने मुल्क में अमन और अमान कायम रहने के लिए दुआ मांगी।कई जगह पर इस बार मुसलमानों से हालात को समझने और तालीम पर जोर देने के लिए कहा गया।कुर्बानी को लेकर इस बार सख्त गाइडलाइन जारी की गई थी।पुलिस भी चाक चौबंद रही।कहीं से कोई अप्रिय खबर नही आई।इस बार साफ सफाई का खास ध्यान रखा गया।तस्वीरों  में देखिए ईद कैसी रही!
मुजफ्फरनगर की ईदगाह में कुछ मुसलमान देश का झंडा तिरंगा लेकर पहुंचे
मुजफ्फरनगर में इमाम मौलाना जाकिर ने फरमाया की हमें अमन और सुकून के साथ सभी को ज़िमेदारी निभानी चाहिए।
नमाज़ वाली जगहों पर इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही
इस बार नमाज़ में कश्मीरियों की तमाम मुश्किलें दूर करने के लिए भी दुआ की गई।
भाई बहनों की तस्वीर मुजफ्फरनगर से है।
ईद तो बस बच्चों की होती है -यह फोटो देखिये
नमाज़ के बाद मुसलमानों ने आपस मे मुलाकात कर सुख दुःख बांटा।
“एक ही सफ़ में खड़े हो गए महमूद ओ अयाज़” ,
सहारनपुर से एक तस्वीर
मेरठ में इमाम ने इस बार मुसलमानों से तालीम पर जोर देने की अपील की

 


Support TwoCircles

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE