आस मुहम्मद कैफ, TwoCircles.net
मदरसों में आज यौमे आज़ादी जोशे खरोश से मनाया गया। इस दौरान कौमी तराने गाये गए और क्रांतिकारीयो के संघर्ष को याद किया गया।
इसकी सबसे बड़ी खबर दारुल उलूम देवबंद से आई।यहां दुनिया में इस्लामी तालीम के सबसे अजीम मरकज दारुल उलूम में आज देश की 73 वी आजादी की वर्षगांठ पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।इस शानदार कार्यक्रम में सहारनपुर डीएम,एसएसपी समेत स्थानीय सांसद ने भी शिरकत की।दारुल उलूम परिसर में ही राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जमीयत उलेमा ए हिन्द के सदर मौलाना अरशद मदनी ने जंगे आज़ादी में उलेमाओं के किरदार पर रोशनी डाली और मुसलमानों की वतनपरस्ती के किस्से सुनाए।उन्होंने बताया कि कैसे जमीयत उलेमा हिन्द ने मुल्क की बेहतरी के लिए काम के लिए काम किया ।
दारुल उलूम के अलावा सभी मदरसो में आज़ादी का दिन मनाया गया।जबकि ज्यादातर स्कूल कॉलेज में मात्र औपचारिकता निभाई गई।चरथावल के जामिया हिदाया मदरसे में मनाया गया जश्न सबसे शानदार रहा।यहां छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।
तस्वीरों में आप मदरसो में यौमे आज़ादी का सेलिब्रेशन देख सकते हैं।