Home India News कोचिंग के फीस के लिए नौकरी कर जुटाएं पैसे, अब जज बन...

कोचिंग के फीस के लिए नौकरी कर जुटाएं पैसे, अब जज बन गई बोकारो की शबनम

By आस मोहम्मद कैफ़, TwoCircles.net

दिल्ली – हाल ही में बिहार पीसीएस जे के परिणाम में 22 मुस्लिम नोजवानों ने जज साहब होने का गौरव हासिल किया है।इनमे से 7 लड़कियां है।बोकारो की शबनम ज़बी भी जज बनी है।स्टील सिटी कही जाने वाली बोकारो से पहली बार कोई मुस्लिम लड़की मजिस्ट्रेट बनी है।यूपी और राजस्थान में हाल ही में न्यायिक सेवा में लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे देश के अल्पसंख्यकों के लिए यह बेहद अच्छी ख़बर है।शबनम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ी है।वो दिल्ली कोचिंग करने आई।जब उनके पास कोचिंग करने के लिए पैसे नही थे तो उन्होंने नौकरी करके पहले पैसे इकट्ठा किये और उसके बाद उससे कोचिंग की फीस दी।शबनम की कामयाबी में उनकी मां का अहम किरदार है जिन्होंने तमाम दुनियावी बातों को दरकिनार कर अपनी बेटी को बाहर पढ़ने भेज दिया और वो सही साबित हुई।

शबनम के मुताबिक उनके पिता का ‘काला कोट ‘उन्हें बचपन से ही आर्कषित करता था और उन्होंने यह बहुत तय कर लिया था कि उन्हें जज ही बनना है।

शबनम का यह दूसरा प्रयास था।उनकी अम्मी किश्वरी सुल्ताना का उनकी सफलता में बेहतरीन क़िरदार बताया जा रहा है जिन्होंने ज़माने की परवाह न करते हुए उन्हें पढ़ने के लिए बाहर भेजा।शबनम कहती है “उन्होंने  बच्चों को उनके हिसाब से फैसला लेने का हक़ दिया”।शबनम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ी है।शबनम के अनुसार उनके पिता ने उनसे कहा है वो चाहते हैं कि उनकी बेटी पर कभी भ्रस्टाचार का दाग न लगे और पूरी नौकरी पूरी ईमानदारी से करें।