यूपी पीसीएस (जे)में 38 मुसलमान बने जज,18 बेटियो ने मारी बाजी

आसमोहम्मद कैफ।Twocircles.net
मेरठ –

उत्तर प्रदेश में पीसीएस (जे)शनिवार को घोषित किए गए परिणाम में मुसलमानों के लिए अच्छी खबर है उन्होंने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. यूपी पीसीएस जे का रिजल्ट इससे पहले 2016 में आया था। इस बार 610 सीटें थी कुल 38 मुसलमानों ने यूपी पीसीएस (जे) परीक्षा पास की है. इनमे 18 लड़कियां है. सबसे अच्छी रैंक शहनवाज सिद्दीकी को मिली है वो 11 वे स्थान पर रहे हैं.जबकि लड़कियों में हीना कौसर 96 रैंक पर आई है.मुसलमानों का पिछले कुछ वर्षों में न्यायिक सेवा की तरफ रुझान बढ़ा है जिसके परिणाम अब अब सामने आ रहे हैं. इनमे से कई बहुत सकारात्मक परिणाम है।जैसे शामली की मेहनाज़ खान की बुलंदपुर गांव में शादी हुई थी.जबकि वहां नेटवर्क और बिजली की बड़ी समस्या थी मगर वो कामयाब हो गई.

सबसे चौकाने वाली कहानी मेरठ की हुमा की है जिसने आर्थिक समस्या से जूझते हुए बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों में खुद को साबित किया है.हुमा के पिता की असमय मौत हो गई थी और उसके भाई की हत्या कर दी गई थी.इसके बावजूद उसने संघर्ष किया और तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की.


Support TwoCircles

मेरठ के फरहान ने भी अत्यंत संघर्ष किया.मऊ की समरीन फातिमा और सहारनपुर की निशा अली की कहानी भी प्रेरणादायक है.सहारनपुर की नांगल गांव की लड़की फरहा नाज का जज बनना भी एक सुखद बात है.

यहां आप पूरी सूची पढ़ सकते हैं
मोहम्मद शाहनवाज़ सिद्दीकी (11)
जसीम खान (36)
हीना कौसर (93)
आसिफ नवाज़ खान(96)
मेहर जहां (97)
उमेम शाहनवाज़ (100)
जीशान मेहंदी(103)
नावेद अख्तर(120)
नाजिम अकबर (124)
बुशरा नूर(129)
बुशरा खुर्शीद (160)
सुम्बुल इरशाद (172)
जावेद (174)
निदा जैदी(187)
मेहनाज़ खान(188)
मीना अख्तर( 207)
जीशान खान(224)
सबा फातिमा (229)
तारीफ़ मुस्तफा खान(241)
शमशुल रहमान (273)
मोहम्मद फ़राज़ हुसैन (282)
आफ़ीफ़ा इरफान(296)
अविरल उमराव(306)
मुहम्मद सुहैल(348)
शमवील रिजवान (378)
निशा अली(384)
फरहीन खान (402)
हुमा(410)
जीनत परवीन (421)
जावेद खान(431)
उम्म जाहिद (452)
समरीन फ़तिमा नोमानी (461)
नाजमा (465)
फरहा नाज परवीन(469)
सरफ़राज़ अहमद (495)
मोहम्मद फरहान(497)
अशगर अली(500)
नसीम अहमद (597)

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE