पुरानी दिल्ली के लोग देश भर में दंगा रोकने की बन गए मिसाल

आसमोहम्मद कैफ।Twocircles.net

 


Support TwoCircles

दिल्ली –
पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में इसी महीने की शुरुआत में पार्किंग में हुए एक विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी जिसके बाद यहां हालात काफ़ी नाजुक हो गए थे.एक मंदिर पर पथराव हुआ था और मस्जिद पर हमले की भी अफ़वाह उड़ाई गई थी.

जानकारों की माने तो पुरानी दिल्ली में दंगा कराने के लिए तमाम मसाला मौजूद था.प्रभावी अफ़वाह तंत्र था.बाहरी लोग पहुंचे थे.सवेंदनशील मुद्दों को भड़काया जा रहा था.नोजवानों को गुमराह किया जा रहा था. मगर इसके बाद भी दंगा नही हुआ.एक महीने से कम वक्त में अब वहां माहौल सामान्य हो गया है जो देशभर में हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए एक नज़ीर बन गया है.इसके लिए लिए पुरानी दिल्ली के लोगो की देशभर में तारीफ की जा रही हैं और कहा जा रहा है कि कहीं भी माहौल खराब होने पर इसी तरीके से उससे निपटा जाना चाहिए.दरअसल यहां दंगा होने के लिए प्रचुर मात्रा में ईंधन तैयार था मगर पुरानी दिल्ली के जिम्मेदार लोगों ने ऐसा होने नही दिया.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE