चर्चा में है आरक्षित सीट सांसद चुने गए आफरीन अली और मोहम्मद सादिक

आसमोहम्मद कैफ।Twocircles.net

भारत मे हुए लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पंडितों के बीच अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पंजाब की फरीदकोट और पश्चिम बंगाल की आरामबाग सीट की खूब चर्चा हो रही है.फरीदकोट से मिरासी बिरादरी के भजन कीर्तन गायक मोहम्मद सादिक सांसद चुने गए हैं.जबकि आरामबाग से आफरीन अली चुनाव जीती है.मोहम्मद सादिक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.उन्होंने बीजीपी प्रत्याशी को 80 हजार वोटों से हराया जबकि आफरीन अली की जीत सिर्फ 1342 पर सिमट गई.आफरीन अली टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीती है.

इन दोनों के धर्म को लेकर चुनाव आयोग में आपत्ति की गई थी मगर वो टिक नही पाई।आफरीन अली का दूसरा नाम से अपूर्वा पोद्दार भी है उन्होंने इदरीस अली से शादी की.इससे पहले वो 2014 में भी सांसद चुनी गई थी.तब वो दूसरी सबसे कम उम्र की लोकसभा सदस्य थी.


Support TwoCircles

मोहम्मद सादिक मिरासी समुदाय से आते हैं उनकी परवरिश एक दलित सिख परिवार ने की है.उनकी जीत भी दलितों के लिए आरक्षित सीट से हुई है.
उत्तर प्रदेश की बहराइच सीट से भी इसी तरह की धार्मिक पेचदगी वाले उम्मीदवार शब्बीर अहमद वाल्मीकि चुनाव लड़ रहे थे.जिनकी परवरिश एक मुस्लिम परिवार में हुई.
हालांकि वो चुनाव हार गए.

https://youtu.be/LAZMHnBs3OE

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE