मीना कोटवाल, Twocircles.net
केन्द्रीय विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में आज शाम को एक बार फिर हंगामें की खबर आ रही है. कैम्पस में मारपीट भी हुई है.
जेएनयू के कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि एबीवीपी के कुछ लोग कैम्पस में दाखिल हुए और डंडे से मारने लगे और कुछ ने पत्थरबाज़ी भी की.
बासपा के समर्थक स्नेहाशीष ने बताया कि आज इस सेमेस्टर के रेजिस्ट्रेशन करवाने का आखिरी दिन था. बहुत कम लोग आ रहे थे क्योंकि लोगों ने अभी भी बड़ी हुई फीस का बॉयकॉट किया हुआ है. कल यानि शनिवार को भी एबीवीपी के कुछ लोग तोड़फोड़ करने आए थे. लेकिन आज कुछ लोग बाहर से भी बुलाए गए.
साबरमती हॉस्टल में कुछ लोगों को हाथ में डंडा लिए और हाथ में डंडा लिए दिखाई दिए, जो विद्यार्थियों को अचानक मारने लगे और तोड़फोड़ करने लगे. लेफ्ट और बासपा के विद्यार्थियों का कहना है कि ये एबीवीपी के ही गुंडे हैं जो पिछले कुछ दिन से आ रहे हैं.
जेएनयू के पेरियार हॉस्टल के सामने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. इसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद कैंपस में पुलिस पहुंची है. घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं कई छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई है.
सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट किया है. “जेएनयू में हिंसा की ख़बर सुनकर हैरान हूँ. छात्रों पर बर्बर हमला किया गया. पुलिस को तुरंत इस हिंसा को रोकना चाहिए और शांति बहाल होनी चाहिए. यह देश आगे कैसे बढ़ेगा अगर छात्रों को उनके यूनिवर्सिटी कैंपस में भी सुरक्षित नहीं रखा गया?”
I am so shocked to know abt the violence at JNU. Students attacked brutally. Police shud immediately stop violence and restore peace. How will the country progress if our students will not be safe inside univ campus?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2020
सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने भी ट्विटर पर छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के ट्वीट को रिट्वीट कर सवाल उठाया है कि, “ये वीडियो बताता है कि आरएसएस और बीजेपी इस देश को क्या बनाना चाहते हैं. पर हम उन्हें यह करने नहीं देंगे.”
Masked attackers entered JNU while law enforcers stood by. This video is what RSS/BJP want to convert India to. They will not be allowed to succeed. pic.twitter.com/ymFuygoMxl
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) January 5, 2020
आइशी घोष को काफ़ी घंभीर चोट लगी है. उन्होंने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, उसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि ‘मेरे ऊपर बर्बर तरीक़े से हमला हुआ है. हमलावर नकाबपोश थे. देखिए कैसे ख़ून निकल रहा है. मुझे बुरी तरह से मारा गया है.’
जेएनयू का मैन गेट पुलिस ने बंद कर दिया है जिसके कारण बारहर से मीडिया वाले भी अंदर नहीं जा पा रहे हैं. फिलहाल सात एंबुलेंस जेएनयू में विद्यार्थियों के लिए भेजी गई है.
कहा जा रहा है कि ये पूरा मामला प्लान्ड था, जिसके लिए बाहर से लड़को को बुलाया गया था.
Latest Update: 15 से 20 छात्र एम्स ट्रॉमा में एडमिट बताए जा रहे हैं. इनमें से दो छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं.
(This story is in progress and will be updated as and when we get more information)