Home Indian Muslim “हम एक टाइम सब्जी से खा लेवें और एक टाइम चटनी से,...

“हम एक टाइम सब्जी से खा लेवें और एक टाइम चटनी से, इंसाफ ना मिले ग़रीब को ” (सायरा बेग़म ,जुनैद की अम्मी)

आस मोहम्मद कैफ़। Twocircles.net

22 जून 2017 को ईद की खरीदारी करके घर लौट रहे हाफ़िज़ जुनैद की बेहद दर्दनाक तरीक़े से चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। अब इस घटना को तीन साल हो गए हैं। जुनैद 15 साल का था। जुनैद मेवात में खुंदवाली गांव का रहना वाला था। 13 साल की उम्र उसकी दस्तारदबंदी हो गई थी। उसने अपना हिफ़्ज़ पूरा कर लिया था। दिल्ली से शामली जा रही इस पैसेंजर ट्रेन में बल्लभगढ़ स्टेशन पर जुनैद को मारकर  फेंक दिया था। इस दौरान जुनैद के एक और भाई शाक़िर की गंभीर हालत हो गई थी। शाक़िर का एक हाथ अब तक काम नहीं करता है। सीट पर बैठने को लेकर हुए इस झगड़े में धार्मिक पहचान के चलते हमला करने की बात सामने आई थी। भीड़ के इस हमले की शर्मनाक घटना के 3 साल बाद अब आरोपियों को सज़ा मिलने की उम्मीद बहुत कम दिखाई देती है। अदालत से उन्हें एक महीने से भी कम वक़्त में ज़मानत मिल गई। ऐसा तमाम गवाहों के मुकरने के कारण हो रहा है। बताते हैं कि  जुनैद के परिवार पर फैसले का दबाव भी बनाया गया मगर इस परिवार ने कोई समझौता नही किया। जुनैद की मां सायरा मेवाती तमाम आर्थिक परेशानियों के बाद भी जूझते हुए अपने बच्चें को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही है।

पूरी तरह टूट चुकी  जुनैद की अम्मी सायरा मेवाती कहती है ” उस दिन मेरे तीन बच्चें खून से लथपथ पड़े थे। ,मेरे दिल की तो अल्लाह ही जान सके हैं ! दहशत में मेरे शौहर को हार्ट अटैक हो गया। ईद अब हमारी जिंदगी में कभी नही आएगी। बच्चों को घर से बाहर काम करने भेजते हुए डर लगता है। सब का काम छिन चुका है। जुनैद के अब्बा अब टैक्सी नही चलाते। शाक़िर तो बस अल्लाह ने बचा ही लिया। जिन लोगों ने जुनैद को मारा था वो बहुत ताक़तवर है। उनके साथ सब है । सिस्टम है। उनके ख़िलाफ़ कोई गवाही नही देना चाहते। महीनों से हमारे घर में एक टाइम सब्जी बनती है, वो जो कल ख़ैर-ख़्वाह बने थे अब एक फ़ोन भी नही करते,अब तीन साल हो गए हैं मुझे हर दिन मेरा जुनैद याद आता है। उसका चेहरा मेरी आँखों के सामने रहता है”।

8 भाई बहन वाले हाफ़िज़ जुनैद उस समय सिर्फ 15 साल का था। सायरा के उसके सभी बच्चों में उसका ज़ेहन सबसे अच्छा था। वो सब कुछ याद रखता था। 22 जून को जुनैद को ट्रेन में पीटे जाते समय गाय खाने वाला, गद्दार जैसी बेहद अपमानजनक बात कही गई थी। हमलावर भीड़ में कई आपराधिक प्रवर्ति के लोग थे।उनके आपराधिक इतिहास पाया गया। दिल्ली से बल्लभगढ़ तक पैसेंजर ट्रेन में कथित तौर पर सीट को लेकर इस झगड़े में जुनैद के भाई शाक़िर को भी पांच चाकू लगे थे। जुनैद के एक और भाई हाशिम का भी हाथ कट गया था। जुनैद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और शाक़िर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस सबके बीच हाशिम ने जो कुछ बताया वो रोंगटे खड़ा करने वाला था। हाशिम ने बताया था कि उन पर हमले के दौरान उन्हें किसी ने नही बचाया और लोग खड़े देखते रहे,हद यह है कि उन्हें बुरा भी नही लग रहा था।

तीन साल बाद उस दर्द को साझा करते हुए जुनैद की अम्मी सायरा बताती है “हम गरीब आदमी है, हम पर खर्चा भी नही है,आजकल तो पैसे वालो का काम होंवे है। इनके बालकन के अब्बा टैक्सी चलावें थे,अब ना चलावें है पक्का हाफ़िज़ था मेरा बेटा। दस्तारदबंदी हो चुकी थी। मेरे बच्चे के क़त्ल के केस में वाको(उन्हें) 28 दिन में ज़मानत मिल गई। स्टेशन पर सैकड़ो लोग थे।सब नाट(मुकर) गए। किसी ने कुछ नही देखा ! पुलिस कहती है उन्हें पक्के गवाह ना मिले। सरकार ने 10 लाख देने की कही थी। एक रुपया नही दिया। पैसा होता तो जुनैद के लिए पैरोकारी में इंसाफ को दूर तक लड़ते।लड़ तो अब भी रहे हैं मगर कमज़ोर है। ख़ट्टर जी (हरियाणा सीएम)से मिलने पर अपने दूसरे बच्चें के लिए नौकरी मांगी। भीख नही मांग रहे थे। उन्होंने कहा है नही नौकरी, दिल्ली सरकार ने भी ना दी। अमानतुल्लाह ने बहुत हाथ पैर मारे! वक़्फ़ बोर्ड में कह रहे थे वहां भी नही लगी। मगर वाका (अमानतुल्लाह खान विद्यायक ओखला) अहसान बहुत बड़ा है हमपे ,याजो

शाक़िर (जुनैद का बड़ा भाई) जिंदा है न, तो करने वाली जात तो  अल्लाह की है मगर अमानतुल्लाह ने याको अपोलो में भर्ती करवा दिया। जहां इसको इलाज़ मिल गया अब हम तो कभी न करे सके अपोलो में भर्ती। वाको दुआ देती हूं मैं। अल्लाह उसकी अहलोअयाल की उम्र में बरक़त करेें,वाका अहसान ना उतार पावेंगे हम “।

शाक़िर एसआरएस में गाड़ी चलाने का काम करता था। अब वो नही चलाता है। हाशिम का हाथ कट चुका है। जुनैद के अब्बू जैनुलआबेदीन अब टैक्सी नही चलाते हैं। वो अब दिल के मरीज़ है और उनके स्टन पड़ चुके हैं। जुनैद का परिवार अब भीषण आर्थिक संकट जूझ रहा है। जुनैद की मौत के बाद इमाम संगठन के अध्यक्ष उमेर इलियासी ने परिवार की मदद करवाने का भरोसा दिया था। मगर किया कुछ नही।

सायरा को अफ़सोस है कि मेवात के तीनों बड़े नेता आफ़ताब,जाहिदा और वाज़िद अली ने भी इस मुश्किल में उनकी सुध नही ली। तमाम दूसरे वादे भी बस वादे निकले।

सायरा कहती है “जुनैद की मौत के एक डेढ़ महीने बाद तक लोग आते रहे। तीन महीने तक तो मैं सदमे में घर से बाहर ही नही निकली। उसके बाद ईदी लेकर इमरान प्रतापगढ़ी आएं। उनने बड़ी आवाज़ लगाई।उस बेचारे की सुनी ना किसी न। अब तीन साल हो गए हैं। उसके बाद तो कौम के खैर-ख़्वाह बनने वाले नेताओं का फ़ोन भी नही आया। हरियाणा सरकार ने भी कोई वादा नही निभाया।

अब जो कमाते हैं उसी से चंडीगढ़ और फरीदाबाद के चक्कर काट रहे हैं। मेरा बच्चा कौम के नाम पर मारा गया था और कौम ने हमें अकेला छोड़ दिया,हम तो नूं भी कहते ,हो सके बड़े बड़े आदमी के बड़े बड़े काम होंवे! फुरसत नही मिली”

बता दें कि हाफ़िज़ जुनैद की मॉब लिंचिंग में हुई हत्या भारत की सबसे दुःखद लिंचिंग में से एक थी। देश भर में इसकी निंदा हुई थी। बड़े पैमाने पर लोगों में रोष था। मुस्लिम संगठनों के तमाम नेता इसमे सक्रियता दिखाने में जुटे थे। जमीयत उलेमा हिंद ने भी हाफ़िज़ जुनैद का केस लड़ने का ऐलान किया था और एडवोकेट वीके गोयल को

मुक़दमे पर लगाने की बात कही थी।

जुनैद की अम्मी सायरा कहती है “अब हम किसी को कुछ नही कहेंगे,कब्र का हाल तो मुर्दा ही जान सके है।अब हमारा दर्द अल्लाह के सिवा कौन जाने है ! जो दो पैसे का काम करें थे वो भी बंद हो गया । बेटा का बेटा गया और एक महीने में जमानत में हो गई और मेरे  शौहर को सदमा हो गया, हार्ट अटैक पड़ गो! छोटा मोटा दर्द नही है,उनपे पावर है,रुपया है,इसलिए उनकी जमानत हो गई। सुनवाई ना है, सीएम साहब से चार मर्तबा मिली। हरियाणा की सरकार ने एक पैसे नही दिया। अख़बार में छपवा दिया। 10 लाख देंगे। मेरे 8 बच्चें है। अब 7 बचे है। हमारा उनसे कोई लड़ाई नही थी।मेरे बच्चें की बस मज़हब की पहचान थी।