बिहार लोक सेवा आयोग का परिणाम जारी, मुस्लिमों का इस बार बेहतर हुआ प्रदर्शन

जिब्रानउद्दीन।Twocircles.net

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 7 अक्टूबर को बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। इस बार मुख्य परीक्षा के बाद कुल 1142 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया था। इसी के साथ ही बीपीएससी की 65वीं प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्तियां भरी जाएंगी।


Support TwoCircles

मेरिट लिस्ट के अनुसार, गौरव सिंह ने बीपीएससी सीसीई परीक्षा में टॉप किया है, जबकि चंदा भारती और सुमित कुमार ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं अगर बात की जाए मुस्लिम समुदाय की तो सबसे अच्छा प्रदर्शन फैज़ आज़म सबा का रहा जिन्होंने 48वीं रैंक प्राप्त की।

पिछले सालों के मुकाबले इस बार के परीक्षा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खासी धूम मचा दी है। 423 रिक्त पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों में 36 उम्मीदवार मुस्लिम समाज के हैं, जोकि 8.51 प्रतिशत बनाता है। पिछले वर्ष बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में यही उत्तीर्ण मुस्लिम उम्मीदवारों के आंकड़े 1454 अभ्यर्थियों में से 98 थी जोकि मात्र 6.74% था। इस वर्ष कुल 1.77% का उछाल देखने को मिला है। और दो सालों पहले, 63वें संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में ये औसत उससे भी कम, 5.7% था।

परीक्षा परिणाम की सूची में विभिन्न विभागों में चनियत उम्मीदवारों के नाम उल्लेखित हैं। जिसके अनुसार बिहार एडमिंसिट्रेटिव सर्विस से इकलौती उत्तीर्ण मुस्लिम अभ्यर्थी, सदफ आलम रहीं। हालांकि कई ऐसे भी विभाग रहे जिसमें मुस्लिम समुदाय के एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ जिसमें, सब रजिस्ट्रार/ ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार और डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर विभाग शामिल हैं। वहीं सबसे ज़्यादा मुस्लिम अभ्यर्थियों का चयन, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में हुआ है।

65वें संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण मुस्लिम उम्मीदवारों की सूची :

बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
280. सदफ आलम – 100072

डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस
48. फैज़ आज़म सबा – 260774
65. आसिफ असलम – 275859
67. मोहम्मद वसीम फिरोज़ – 123794
112. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 449937
550. सलमा खातून – 100481

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट
193. मोहम्मद एहतेशाम अली – 234671

सब रजिस्ट्रार/ ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार
X

सब इलेक्शन ऑफिसर
350. जेबा मुबीन – 509106

एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर/ डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर
154. मोहम्मद आक्विफ वक्वास – 337558

डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर
X

बिहार एजुकेशन सर्विस
53. सैयद तारिक सज्जाद – 462284
100. मोहम्मद फारुख रहमान – 421813
172. मोहम्मद नाजिश अली – 310580
191. सैफुर रहमान – 392738
194. नायला इमाम – 504926
706. मोहम्मद शाहिद रज़ा खान – 356767

रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर
176. आसिम – 381062
232. अकरम नजफी – 288400
258. मोहम्मद राहिल – 238485
275. रुखसार – 505495
301. मोहम्मद इस्तेखार अहमद अंसारी – 122297
445. आमना वसी – 222075
479. वसीम अकरम – 222613
508. नाज़रीन अंजुम – 399919
582. महनाज जबीं – 349330

म्युनिसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर
96. मोहम्मद ओसामा इब्न मंसूर – 475023
421. मैमून निशा – 178993

सप्लाई इंस्पेक्टर
196. मोहम्मद बेलाल अहमद – 238242
252. मोहम्मद शोएब जमान – 463412
267. नूर आलम – 384118
326. टीपू सुलतान – 251OO7
509. शना आलम – 324412

ब्लॉक पंचायत ऑफिसर
334. मोहम्मद जीशान आरिफ – 164705

लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर
347. दिलनवाज रागिब -118218
449. मोहम्मद गुलफराज अंसारी – 273412
614. सुबी मसूद – 296312

ब्लॉक एससी एंड एसटी वेलफेयर ऑफिसर
269. मोहम्मद शादान सिद्दीकी – 103800

अंतिम चयन, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में संयुक्त रूप से प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया। अंतिम परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ अंक 532 रहा जबकि अनारक्षित वर्ग के लिए 515 अंक।

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE