यूपीएससी 2020 : सदफ चौधरी को 23 वी रैंक, मुस्लिम समुदाय से किया टॉप

न्यूज डेस्क। Twocircles.net


Support TwoCircles

संघ लोकसेवा आयोग ने सिविल सेवा 2020 का मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। शुभम कुमार ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है‌।

यूपीएससी में पास हुए 761 उम्मीदवारो में से 31 मुस्लिम उम्मीदवार पास हुए हैं। 27 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 23 पुरुष उम्मीदवार हैं तो 8 महिला उम्मीदवार हैं। हालांकि इस वर्ष यूपीएससी पास करने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई हैं। 2019 में यह संख्या 44 थी, इस बार मात्र 31 ही रह गई। हरिद्वार की सदफ चौधरी ने मुस्लिम उम्मीदवारों में प्रथम स्थान हासिल किया है। सदफ चौधरी ने आल ओवर 23वीं रैंक हासिल की है।

रुड़की की रहने वाली सदफ चौधरी ने कमाल करते हुए 23 वी रैंक हासिल की है। सदफ चौधरी के पिता बैंक मैनेजर है और उनकी अम्मी एक आम गृहणी है। सदफ की कामयाबी इसलिए भी आश्चर्य पैदा कर रही है कि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नही ली थी और घर पर रहकर ही सारी तैयारी की थी। सदफ अब विदेश सेवा में जाने चाहती है।

यूपीएससी परीक्षा 2020 में पास हुए मुस्लिम उम्मीदवार

23 रैंक – सदफ चौधरी
58 रैंक – फैज़ान अहमद
125 रैंक- मंज़र हुसैन अंजुम
129 रैंक- शाहिद अहमद
203 रैंक – मोहम्मद आकिब
217 रैंक – शहनाज़ी
225 रैंक – वसीम अहमद भट्ट
234 रैंक – बुशरा बानो
256 रैंक – रेशमा
270 रैंक – मोहम्मद हारिस सुमेर
282 रैंक- अल्तमश गाज़ी
283 रैंक अहमद हसनुज्ज़मा चौधरी
316 रैंक – सारा अशरफ़
389 रैंक – मोहिबुल्लाह अंसारी
423 रैंक – ज़ेबा ख़ान
447 रैंक – फैसल रज़ा
450 रैंक – मोहम्मद याकूब
493 रैंक – मोहम्मद जावेद
545 रैंक – अल्ताफ़ मोहम्मद शेख
558 रैंक – ख़ान आसिम किफायत ख़ान
569 रैंक- सैय्यद ज़ाहिद अली
583 रैंक – शखीर अहमद
589 रैंक – मोहम्मद रिसविन
597 रैंक – मोहम्मद शाहिद
611 रैंक – इकबाल रसूल डार
625 रैंक- आमिर बशीर
738 रैंक – माजिद इकबाल ख़ान
– रेहान खत्री
-दीना दस्तगीर
-शहंशाह के एस
-अनीज़ एस

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE