‘पंजाब में अमन, शांति व भाईचारा भंग नहीं होने देंगे’

TCN News

लुधियाना : लुधियाना में मुस्लिम ट्रक ड्राइवरों के साथ हुई बदसलूकी व फगवाड़ा में हुई साम्प्रदायिक घटना की निंदा करते हुए आज यहां फील्डगंज चौक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद से अमन, शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील जारी की गई.


Support TwoCircles

इस अवसर पर शहर की विभिन्न धार्मिक व राजनीतिक पार्टीयों के प्रतिनिधियों ने शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी से मुलाक़ात कर जामा मस्जिद की ओर से आपसी भाईचारे को बनाए रखने में दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए आश्वासन दिलाया कि पंजाब के सभी हिन्दू, सिख, मुस्लिम, ईसाई व दलित भाईचारे के लोग किसी भी शरारती तत्व के बहकावे में आकर अमन, शांति व आपसी भाईचारा भंग नहीं होने देगें.

शाही इमाम ने कहा कि लुधियाना और पूरा पंजाब आपसी भाईचारे की ज़िन्दा मिसाल है, जिसे टूटने नहीं दिया जाएगा.

उन्होनें कहा कि हमें विश्वास है कि पुलिस व प्रशासन पूरी ज़िम्मेवारी के साथ अपना दायित्व निभाएगें.

Ludhiana

इस मौक़े पर ज़िला योजना बोर्ड को चेयरमैन हीरा सिंह गाबडिय़ा, नगर निगम लुधियाना के मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा, ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, राज्य मंत्री मदन लाल बग्गा, टीम इंसाफ़ प्रमुख व विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस, गुरूद्वारा दुख निवारण के मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह, ज्ञान स्थल मंदिर के अध्यक्ष जगदीश बजाज, आम आदमी पार्टी के लुधियाना आबर्जवर अमरीश तिरखा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुष्पिंन्द्र सिंगल व संजय कपूर, बलजिन्द्र सिंह बिंद्रा, बिलाल खान, बब्लू कुरैशी, सिराज अली, मुहम्मद सिराज, नौशाद अंसारी, मुहम्मद साद कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक पराशर पप्पी, स्वर्णकार राजपूत महासभा के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, बाबा अजीत सिंह पूर्व चेयरमैन व्यापार बोर्ड पंजाब, नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी व शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तक़ीम विशेष रूप से जामा मस्जिद लुधियाना में उपस्थित थे.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE