जौनपुर में राहुल गांधी, नोटबंदी पर तेवर कमज़ोर

सिद्धांत मोहन, TwoCircles.net


Support TwoCircles

जौनपुर/ वाराणसी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चुनावी रैली संबोधित की. इस चुनावी रैली में राहुल गांधी केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर हमलावर तो नज़र आए लेकिन बीती रैलियों और भाषणों की तरह किसी खुलासे की उत्सुकता में नहीं नज़र आए.

एक तरह से देखें तो राहुल गांधी की जौनपुर रैली में नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी का वह एक्सक्लूज़िव तेवर नदारद रहा.

जौनपुर रैली में राहुल गांधी के पास बात करने को गरीब के मुद्दे थे, युवाओं के मुद्दे थे लेकिन इस बार वे किसी खुलासे के मूड में नहीं नज़र आए.

राहुल गांधी ने कहा कि देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार के किसी भी कदम का समर्थन करेगी, लेकिन नोटबंदी न तो भ्रष्टाचार के खिलाफ है और न काले धन के खिलाफ. उन्होंने कहा, ‘हम भ्रष्टाचार को भारत से उखाड़ फेंकना चाहते हैं. यदि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई फैसला लेती है, तो हम उस फैसले का सौ फीसदी समर्थन करेंगे.’

नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने हम सभी को बेवकूफ बना दिया. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने ललित मोदी और विजय माल्या को देश से भगाने में मदद की. मोदी जी गरीबों से खींच रहे हैं और अमीरों को सींच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीबों पर फायर बॉम्बिंग की है. उन्होंने किसानों को चोट पहुंचाई है. नोटबंदी से कालीन और चमड़े का व्यापार खत्म हो रहा है.

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने किसानों का क़र्ज़ माफ करने का मामला उठाया. प्रधानमंत्री इस पर एक भी शब्‍द नहीं बोले.’ उन्होंने मोदी पर मनरेगा का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश के 99 प्रतिशत लोगों का प्रधानमंत्री मजाक उड़ाते हैं, वहीं दूसरी ओर देश के 50 परिवार हैं. देश के इन 50 परिवारों के पास सबसे ज्‍यादा धन है.

इसके अलावा राहुल गांधी ने कैशलेस लेनदेन पर भी सवाल उठाए.

लगे नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे

राहुल गांधी ने जैसे ही अपने भाषण की शुरुआत की, उसी दौरान भीड़ में मौजूद समर्थकों ने ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तुरंत आपत्ति ज़ाहिर की और कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारी उनसे राजनीतिक लड़ाई है. ‘मुर्दाबाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल मत कीजिए. यह काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE