TwoCircles.net News Desk
मंगलवार देर रात उमर खालिद व अनिर्बाण भट्टाचार्या ने जेएनयू कैम्पस के बाहर गेट पर आकर खुद को जेएनयू छात्रों व शिक्षकों के सामने आत्म-समर्पण कर दिया है. इस समय दोनों के वकील भी मौजूद थे. इस आत्म-समर्पण के बाद पुलिस दोनों वंसत विहार थाने ले गई है.
इस आत्म-समर्पन के मौक़े से जेएनयू के हज़ारों छात्र भी मौजूद थे और उन्होंने दोनों के साथ होने का नारा भी लगाया.
स्पष्ट रहे कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को ही जेएनयू के दो छात्रों उमर खालिद और अनिर्बन को सरेंडर करने का निर्देश दिया था. और अब इस मामले की सुनवाई बुधवार यानी आज दिन के समय होगी.
हालांकि इससे पहले हाईकोर्ट से सुरक्षा और कोर्ट में ही समर्पण करने की याचिका उमर खालिद के वकीलों ने दायर की थी. इस याचिका में कन्हैया कुमार के साथ पटियाला हाउस में हुए हंगामे को आधार बनाया गया है. यह याचिका एक और आरोपी अनिर्बन की ओर से भी दायर की गई है.
गौरतलब है कि अनिर्बाण भट्टाचार्या व उमर खालिद दोनों पर ‘राजद्रोह’ का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि इन्होंने जेएनयू में अफ़ज़ल गुरू की याद में ‘शहीदी दिवस’ मनाते हुए ‘भारत विरोधी’ नारे लगाएं. पुलिस 11 फ़रवरी से दोनों की तलाश में थी.