संगीत सोम : पहले बीए थे, अब हैं 12वीं पास

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

मेरठ :  भाजपा के विवादास्पद विधायक संगीत सोम के हलफ़नामों की गवाही पर यक़ीन करें तो उनका खुद का भरा ब्योरा बेहद ही उलझाने वाला है. 2009 से लेकर 2017 तक सोम अपने हलफ़नामे को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच का विषय हो सकते हैं. सोम मेरठ के सरधना विधानसभा से विधायक हैं और इस बार भी भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं.


Support TwoCircles

2009 का चुनावी हलफ़नामा

2009 के चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक़ संगीत सोम बीए पास हैं (तब संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के टिकट से मुज़फ़्फ़रनगर लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था). लेकिन वहीं आने वाले चुनाव में 12वीं पास नज़र आते हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने 2012 व 2017 के चुनावी हलफ़नामे में दिया है.

2012 का चुनावी हलफ़नामा
2017 का चुनावी हलफ़नामा

संगीत सोम ने 2012 व 2017 के चुनावी हलफ़नामों में बताया है कि उन्होंने मुज़फ़्फ़रनगर में खतौली के के.के. जैन इंटर कॉलेज से 1997 में 12वीं पास की है. वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने हलफ़नामे में लिखा था कि उन्होंने मुज़फ़्फ़रनगर में खतौली के के.के. जैन डिग्री कॉलेज से बीए किया है.

बढ़ती उम्र के साथ लोगों की डिग्रियां बढ़ती हैं, लेकिन संगीत सोम के साथ उल्टा हो रहा है. हालांकि इस 12वीं की डिग्री पर भी सवाल खड़े हो चुके हैं. एक ख़बर के मुताबिक़ के.के. जैन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया था कि सोम उनके स्कूल में केवल 10वीं तक ही पढ़े और दो बार फेल होने के बाद उन्होंने अपना नाम स्कूल से कटवा लिया था. तब संगीत सोम की डिग्री पर नोएडा निवासी देवेन्द्र मुखिया ने सवाल उठाया था और सीबीआई जांच की मांग की थी.

बात सिर्फ़ उनकी डिग्री पर ही ख़त्म नहीं होती. संगीत सोम की उम्र का ब्योरा भी हैरान करने वाला है. उनके चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक़ 2009 में उनकी उम्र 29 साल थी. 3 साल बाद 2012 में उनकी उम्र 33 साल हो गई, यानी 3 साल में उनकी उम्र 4 साल बढ़ गई. वहीं 5 साल बाद 2017 में वो 37 साल के हैं, यानी 5 साल में उनकी उम्र सिर्फ़ 4 साल ही बढ़ी.

इन तमाम असंगतियों के बीच सोम की सम्पत्ति में अकूत इज़ाफ़ा होता रहा. 2009 में उनके पास 1.64 करोड़ की सम्पत्ति थी. लेकिन 2012 में बढ़कर वो 20.22 करोड़ हो गयी. और अब 2017 में वो 41.22 करोड़ के मालिक हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास भी लगभग 17 करोड़ की सम्पत्ति मौजूद है.

इसके अलावा इनके ऊपर हुए मुक़दमों की संख्या में भी इज़ाफ़ा नज़र आ रहा है. 2009 में उन पर एक आपराधिक मामला दर्ज था. 2012 में वह बढ़कर 3 हो गया. अब 2017 में उनके ऊपर 7 मुक़दमे दर्ज हैं.

उनके हलफ़नामे में मौजूद जब इन अनियमितताओं के बारे में TwoCircles.net ने संगीत सोम से बात करनी चाही तो बात नहीं हो सकी. कभी मीटिंग तो कभी कैम्पेन के बहाने से उनके सहयोगियों और करीबियों ने बातचीत टालने की कोशिश की है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE